पटना सिटी में अपराधी को मारी गोली: 4 खोखा बरामद मृतक के खिलाफ 18 मामले दर्ज थे ||
पटना में एक और मडर ||
#CRIME सुबह रविवार को सुल्तानगंज में एक व्यक्ति के गोली मारकर हत्या कर दी है जहां अपराधियों ने दुसरे अपराधी को गोली मार दी, जिसे आनन फानन में घायल अवस्था में उसे पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
बता दें कि ये घटना पटना सिटी के सुल्तानगंज का बताया जा रहा है| वही इस घटना को पुष्टि करते हुए पटना पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मृतक का नाम शंकर वर्मा है जिसका उम्र तकरीबन 50 वर्ष के आस पास है और ये भी एक अपराधी छबि का व्यक्ति था और उसके खिलाफ लगभग 18 मुकदमें दर्ज है |
एफएसएल की टीम बुलाई गई
इधर सुल्तानगंज के थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक रानी घाट का रहें वाला था | घटनास्थल से चार खोखा बरामद हुआ है। वही पटना डीएसपी सरथ आरएस ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया जा रहा है।
घर से कुछ ही दूरी पर गोली मारी गई
घर से कुछ ही दूरी पर गोली मारी गई | स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों ने शंकर वर्मा को कई गोली मारी वो दुर्गा पूजा को लेकर मोहल्ले में ही मीटिंग बुलाई गई थी। इसमें शामिल होने के लिए घर से शंकर वर्मा बाहर निकला था। घर से कुछ ही दूरी पर उसे गोली मार दी गई। पुलिस सीसीटीवी खंगालने मे जुट गई है।