Report by: Shubham || Date: 19 Aug 2024
राघोपुर चतुरंग के युवाओं ने किया कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन
पवित्र श्रावण मास के आखिरी सोमवारी के उपलक्ष्य में ग्राम राघोपुर चतुरंग के युवाओं के द्वारा रविवार की संध्या से सोमवार की सुबह तक मायाराम चौक पर कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। पहलेजा घाट से जल ले कर बाबा जागेश्वरनाथ धाम, चेचर तथा बाबा बतेश्वरनाथ धाम की ओर जा रहे कांवरियों के लिए पेय जल, शरबत, चाय, बिस्कुट आदि की व्यवस्था की गई। आयोजन को सफल बनाने में श्री आकाश गिरि, रंजीत सिंह, अभिषेक, साहिल, छोटन, गुड्डू, सचिन, नितिन, विमल सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से समर्पित हो कर सहयोग किया। कई कांवरियों ने शांतिपूर्ण तरीके से बंगाल में हुए डॉक्टर मौमिता के बलात्कार तथा हत्या के विरोध में रोष प्रकट किया तथा बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से न्याय की मांग की।