Report by: Shubham || Date: 12 Sept 2024
बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी है। 29 IPS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। साथ ही 10 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। पटना के 3 सिटी एसपी और 1 ग्रामीण एसपी को भी बदला गया है। इस संबंध में गृह विभाग से अधिसूचना जारी कर दी है।
बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। पटना के तीनों सिटी एसपी समेत मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा के सिटी एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है।
9 एसपी सैंट किए गए हैं। इन्हें जिलों से हटाकर सीआईडी, बीएमपी, स्पेशल ब्रांच, आईजी के सहायक जैसे साइड लाइन पोस्ट पर पोटिंग दी गई है। सरकार इनके काम काज से संतुष्ट नहीं थी। लिहाजा,सरकार ने इन्हें किनारे किया है।
बिहार में नए डीजीपी की तैनाती के बाद नए सिरे से पुलिस महकमे में तैनाती की जा रही है। जिन जिलों के एसपी बदले गये हैं उसमें नालंदा, नवादा, बक्सर, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, शिवहर, गोपालगंज, जमुई, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, लखीसराय जैसे जिले शामिल हैं।
- बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 16 के कमांडेंट शैलेश कुमार सिन्हा शिवहर एसपी बने
- वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहे डॉ. गौरव मंगला रेल आईजी के सहायक बने
- समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी मुजफ्फरपुर रेल एसपी बने
- नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा समस्तीपुर एसपी बनाए गए हैं
- गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात मोतिहारी के एसपी बनाए गए
- जमुई एसपी शौर्य सुमन बेतिया एसपी बनाए गए
- नवादा एसपी अम्बरीष राहुल औरंगाबाद एसपी बनाए गए हैं
- आर्थिक अपराध ईकाई के एसपी वैभव शर्मा कटिहार एसपी बनाए गए
- पटना ग्रामीण एसपी रौशन कुमार रोहतास एसपी बने
- मुजफ्फरपुर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित गोपालगंज एसपी बने
- पटना पूर्वी सिटी एसपी भारत सोनी नालंदा एसपी बने
- भागलपुर सिटी एसपी मिस्टर राज भोजपुर एसपी बनाए गए
- पटना सेंट्रल सिटी एसपी चंद्र प्रकाश जमुई एसपी बनाए गए हैं।
पढ़िए लिस्ट….