Report By: Bipin kumar || Date 01sept2024
पटना के गौरीचक थाना अन्तेर्गत बेलदारी चक के कंसारी गावं के बिहटा सरमेरा मार्ग पर अज्ञात बाहन ने एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दिया जिसे वो गंभीर रूप से घायल हो गया |
घटना के सूचना मिलते ही वहां के स्थानीय थाना गौरीचक अपने दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुचाया, प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना के pmch रेफ्फर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान उस घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गयी |
इसके बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौप दिया गया |
जब इस घटना की जानकारी गौरीचक थाना से ली गयी तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की |
बता दे घटना 31.08.2024 देर रात लगभग 9 के आस पास की बताई जा रही है, की वो टहल रहा था की तेज गति से आ रही वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया और फरार हो गया |
मृतक ब्यक्ति का पहचान बेलदारी चक निवासी आकाश कुमार उर्फ़ हरी प्रसाद पिता स्वर्गीय बलिराम प्रसाद उम्र (30) वर्ष के रूप में की गयी है |
जो की बेलदारी चक गावं का ही रहने वाला रहने वाला था |
वहां के स्थानीय के अनुसार मरने वाला ब्यक्ति बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहा था
वो तीन भाईयों मे आकाश दुसरे नंबर था और बहुत ही होशियार और सादगी से भरा था और कुछ वह के स्थानीय नागरिक और राजद के नेता द्वारिका पासवान ने बताया की लड़का बहुत शांत शुभाव का था और पढने लिखने में काफी तेज था इस दुखद घटना के बाद पुरे बेलदारी चक बाज़ार को बंद रखा गया है |
द्वारिका पासवान