Report by: Bipin Kumar || Date: 11 Spet 2024
पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के पलांकी गावं से जहाँ एक नाबालिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है | घटना के बाद परिजनों द्वारा थाने में लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है |
मामले का खुलासा घटना के एक माह बाद हुआ है जब लड़की की पेट दर्ज की शिकायत हुआ बता दें की इस घटना की पुष्टि गौरीचक थाना में वर्तमान ट्रेनी डी एस पी सह थाना अध्यक्ष चिंकी कुमारीं ने की है |
घर में अकेली थी नाबालिंग छात्रा
गौरीचक थाना अन्तेर्गत पालकी गावं में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म दुष्कर्म का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक घटना 16 अगस्त 2024 की है |
जब नाबालिंग छात्रा अपने घर में अकेली थी उसी समय किसी को घर में न पाकर और मौके का फायदा उठाकर आरोपी उसके घर में घुस गया और उस नाबालिंग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया और साथ ही साथ उसका कुछ अश्लील फोटो भी बना लिया ताकि अपना मुह न खोल सके |
दुष्कर्मी पालकी गावं अपने बहन के यहाँ रहता था | आरोपी आकाश कुमार पिता स० मनोज साव जो की मुख्य रूप से खुशरुपुर पटना का रहने वाला है और फ़िलहाल अपने बहन के यहाँ पालकी गावं में ही रहता था और पास में ही नाबालिग लड़की का घर भी था जो घर पर किसी को न पाकर उसकी घर में घुस गया और घटना को अंजाम दे दिया और कुछ उसका अश्लील फोतोग्रप्स बनाकर ब्लैक मेल कर रहा था और फोटो वायरल करने को लेकर धमकी दे रहा था और लगातार पीड़ित को परेशान करता था |
जिसे नाबालिग लड़की उसके डर से अपने घर वालों को कुछ नही बताया | मामला का खुलासा तब हुआ जब लडकी को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ, उसके बाद नाबालिग के परिजनों ने थाना गौरीचक में जाकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई सिकायत के बाद गौरीचक थाना ने आरोपी आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया |