पटना मेट्रो टनल में बड़ा हादसा, 3 मजदूरो की मौत
पटना मेट्रो के टनल में बड़ा हादसा 3 मजदूरो की मौत
Report By : Bipin kumar || Date : 28 Oct 2024
पटना मेट्रो टनल में बड़ा हादसा .
तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत
और कई मजदूर घायल
कारण लोको मशीन का ब्रेक फेल
घटना सोमवार देर रात की.
बिहार के राजधानी पटना में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, हादसा का कारण मेट्रो टनल में लोको मशीन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, इस हादसा में कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए.
और चपेट आने से तीन मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी है. जब की 6 चार मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
बता दें कि जिस तरह चलती ट्रेन का ब्रेक फेल होता है,
कुछ उसी तरह का हादसा पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में हुआ।
ये हादसा पटना विश्वविद्यालय रूट पर की है
जहां एक मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई
जबकि छह को अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौड़ान दो मजदूरी की मौत हो गई
ये घटना सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोलिक लोको का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।
अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ के पास टनल में जिस समय हादसा हुआ,
उस समय करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे।
काम के समय पटना मेट्रो के किसी अधिकारी के नहीं होने की बात कहते हुए
मजदूरों ने इस दुर्घटना के बाद जमकर हंगामा किया।
बता दें कि हादसा रात दस बजे के आसपास टनल के अंदर हुआ,
जबकि बाहर इसकी सूचना आने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।
इसके बाद पहले पुलिस पहुंची,
फिर आधी रात से बचाव कार्य शुरू हो सका।
अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम कर रहे दो मजदूरों को बाहर निकालने में सफलता मिली।
पटना पुलिस ने बताया कि दो घायल व्यक्तियों को PMCH में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि मरने वाले की पहचान
हेल्पर मनोज, विजय और श्यामबाबू उड़ीसा के
रुप में हुई हैं।
जो कि उड़ीसा के रहने वाले है
मरनेवालों में एक लोको पायलट जबकि दूसरा टीबीएम ऑपरेटर है।
मजदूरों ने बताया कि हादसे के वक्त टनल में 25 अधिक लोग काम कर रहे थे।
काम कर रहे मजदूरों ने कहा कि अचानक लोको का ब्रेक फेल हुआ और जिसके कारण घटना हुई।
पटना मेट्रो के किसी निर्माणाधीन स्थल पर यह अब तक का सबसे बड़ा हादसा है।
हालांकि मौत पहले भी हो चुकी है,
लेकिन टनल में काम के दौरान तकनीकी खामी के कारण इस तरह का हादसा पहले नहीं हुआ था।
मजदूर समेत लोको पायलट रात आठ बजे से सुबह आठ बजे की शिफ्ट में रोज की तरह काम कर रहे थे। इसी दौरान सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले लोको का ब्रेक फेल हो गया।
अनियंत्रित हुआ हाइड्रोलिक लोको एक जगह पर जाकर रुका तो मजदूरों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ओडिशा निवासी लोको पायलट का शरीर कई टुकड़ों में बंटा देख चीख-पुकार मच गई।
घायल होने से बचे मजदूरों ने ही अपने साथियों को टनल से बाहर निकाला।
छह मजदूर अस्पताल ले जाए गए।
पटना मेट्रो के आधिकारिक बयान के अनुसार रात ढाई बजे तक तीन की मौत हुई है,
जबकि चार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।