
Report By : Suresh Mishra || Date: 15 NOV 2024
पटना 15 नवम्बर 2024 आज से दी स्क्वैश रैकेट फेडेरेशन ऑफ इंडिया की देख-रेख में आल बिहार राज्य स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन द्वारा पटना के बांकीपुर क्लब स्क्वैश कोर्ट् पर आज से आयोजित कि जा रही। पाँचवी बिहार राज्य क्लोज्द स्क्वैश चैंपियनशिप का विधिवत उदधाटन बांकीपुर क्लब के सचिव श्री गोपाल खेमका ने किया। इस अवसर विशिष्ट अतिथि बांकीपुर क्लब के खेल निदेशक डॉक्टर संजय सनथालिया भी उपस्थित थे। आज पुरुष वर्ग पहले राऊड के पहला मैच में गत विजेता अभिराज सिंह ने राजा कुमार को सीधे तीन सेट 11-0,11-2 एवं 11-7 से हराकर अपना विजय अभियान का शुरुआत किया। वही दुसरे मैच में राजा कुमार ने बिकम को 11-0,11-1 एवं 11-0 से हराया जबकि पवन कुमार ने विनित कुमार को 11-2,11-3,एव 11-5 से, सिद्धांत कुमार ने अभिषेक कुमार को 11-1,11-1,एव 11-2 से से हराकर अगले राऊड में प्रवेश किए। जबकि महिला वर्ग में डा किरण ने नेहा कुमारी को 11- 2, 11-3एवं 11-5 से , आयशा अहमद ने अंजनी रानी को 14-12,11-4,एव 11-3 से आशी आनंद ने स्वणीमा को 11-3,11-6 एव 11-7 से हरा कर अगले राऊड में प्रवेश किया। वही बालक 13 वर्ग मे रूद्र कुमार ने आयुष राज को 11-2,11-4 एव 11-1 से अक्षय कुमार ने फावज खान को 11-1,11-2,एव 11-2 से हराकर अगले राऊड मे प्रवेश किए। वही बालक 15 वर्ग मे चंदन कुमार ने अगद प्रकाश को 11-1,11-3,एव 11-1 से विनित कुमार ने प्रिस कुमार को 11-3,11-3,एव 11-6 से हराकर अगले राऊड मे प्रवेश किया। अतिथियो का स्वागत एसोसिएशन के संयोजक श्याम कुमार झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वैशाली जिला स्क्वैश सघ के सचिव तेज नारायण ने किए। इस अवसर पर आल राज्य स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह, अविनाश कुमार,मनीष कुमार मौक़े पर उपस्थित थे। कल का मैच सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित कि जाएगी।
श्याम कुमार झा संयोजक आल बिहार स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन।
क्रिकेट कमेंटेटर और स्पोर्ट्स प्रमोटर सुरेश मिश्रा पिंकू ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिराज सिंह को लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा देकर सम्मानित किया