Report By: Shubham || Date: 16 NOV 2024
पटना 16 नवम्बर 2021\ पाँचवी बिहार राज्य क्लोज्द स्क्वैश चैंपियनशिप दूसरे दिन पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अभिराज सिंह ने रंजन कुमार को 11-0,11-01,13- 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गत विजेता सन्नी मेहता ने आनामिका कुमारी 11-4,11-1,11-07 हराकर क्लोज्द चैंपियनशिप पाचवी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार नौवी बार फ़ाइनल में जगह पक्का किया। वही अंदर 19 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में राधेश शर्मा ने राहुल कुमार को 11-02,11-4,11-01 से दुसरे सेमीफाइनल में अभिराज सिंह ने गौरांग भागवर को 11-03,11-3,11-01 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि बालिका अंदर 17 सेमीफाइनल मैच में दो सेट 11-8,11-8 से पिछरने के बाद कृतिका झा ने कोमल कुमारी को ,11-07,11-07 एव 11-9 से हराकर फाइनल में जगह पक्का किया। बालक वर्ग के अंदर 17 के पहले सेमीफाइनल में शिवायन गुप्ता ने सुभम साह को 11-04,13-11,07-11,09-11,11-07 से वही दूसरे सेमीफाइनल में गौरांग भागवर ने साकिब रहमी को 11-02,11-05,11-01 से हराकर फाइनल में प्रवेश किए। कल प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बाकीपुर क्लब खेल निदेशक डॉ संजय सनथालिया,विशिष्ट अतिथि बांकीपुर कल्ब कोषाध्यक्ष श्री सतीश मोहन चरणपाहाडी, के द्रारा पुरस्कृत किया जाएगा।