जमुई में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, एंबुलेंस के बजाए ई-रिक्शा से लाश लेकर अस्पताल पहुंची
Report By: Bipin kumar Date : 13 Nov 2024
जमुई में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, एंबुलेंस के बजाए ई-रिक्शा से लाश लेकर अस्पताल पहुंची
जमुई में एक सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत जब की तीसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती बता दें की जमुई में एक सप्ताह के भीतर ये दूसरी घटना है जहाँ दो दोस्तों की मौत की सुचना प्राप्त हो रही है पुलिस शव को कब्जे में लेकर postmatam के लिए भेज दिया है
खबर जिला जमुई से जहाँ एक सड़क दुघटना की खबर सामने आ रही है एक motercycle पर सवार तीन दोस्त की निजी काम से जा रहे थे बाइक की तेज रफ़्तार के कारण अचानक पेड़ से टक्कर हो गयी जिसमे दो दोस्तों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जब की तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है
परिजन
बता दें की इस घटना के बाद जमुई पुलिस का एक अमानवीय चेहरा भी सामने आया जहाँ शव को एम्बुलेंस के बजे इ रिस्का पर ले जाया गया वहां के स्थानीय के अनुसार घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे के आस पास की है जहाँ खैरा-गरही मुख्य मार्ग के बड़ीबाग नहर के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई
हादसे में बाइक पर सवार दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर तो पहुंची मगर शव को एंबुलेंस के बजाए ई-रिक्शा पर लाश लेकर अस्पताल पहुंची। हादसे में घायल तीसरे शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान खैरा इलाके के घनवेरिया गोसाई डीह निवासी 30 वर्षीय मुनचुन गोस्वामी के रूप में हुई है
जब की दूसरा शख्स 30 साल के अमरनाथ गोस्वामी के रूप में की गई है। वहीं, घायल की पहचान अमरजीत गोस्वामी के रूप में हुई है। तीनों बचपन के दोस्त बताये जा रहे है तीनों मजदूरी कर अपना परिवार चलाते थे। मुनचुन गोस्वामी की शादी हो चुकी थी। उसके दो बच्चे भी है, जिनकी उम्र 3 और 4 साल है। आगे मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त मंगलवार दोपहर एक ही बाइक पर सवार होकर निजी काम के सिलसिले में कुरवाटांड़ गांव की ओर गए थे।
वे शाम करीब 4 बजे गोसाईडीह लौट रहे थे। इसी दौरान खैरा-गरही मुख्य मार्ग के बड़ीबाग नहर के आगे तीखे मोड़ पर उनकी बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। परिजन ने बताया कि हादसे में अमरनाथ और मुनचुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस एंबुलेंस के बजाए ई-रिक्शा लेकर पहुंची।
पुलिस
पुलिस मौके से अमरनाथ और मुनचुन की लाश को ई-रिक्शा पर लादकर अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, अमरजीत को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया