कोलकाता के कूच बिहार में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक सीनियर ईस्ट जोन पुरुष महिला सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए आज बिहार टीम की घोषणा अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने किया।बिहार टीम आज 28 नवंबर को रवाना हो गई
विधायक श्री अरुण सिन्हा के साथ लोजपा(रामविलास) क्रीड़ा प्रकोष्ट बिहार प्रदेश अध्यक्ष रूपक कुमार ने टीम को शुभकामना दी और आशीर्वाद दिया।इस मौके पर सॉफ्टबॉल एसोसियेशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष संजय कुमार,कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू और संघ के सभी पदाधिकारी ने बधाई दी।
महासचिव प्राची र्शमा ने बताया कि पुरुष टीम के कप्तान मोनू कुमार और महिला के शिवली कुमारी होंगी
पुरुष टीम मे 16 महिला मे 11 खिलाड़ी है टीम इस प्रकार है – मोनू कुमार (कप्तान), आदित्या, उमंग, संजीत, अंकित, मो.शरीक, आयुष, मंजीत, गौरभ, अमरजीत, तुषार, राहुल, हर्ष झा, अतुल कुमार सिंह,काशिब, शारिक ,
प्रशिक्षक सह दल प्रबंधक-प्रमोद कुमार
महिला- शिवली कुमारी (कप्तान),जागृति, अलिशा, पूजा, रूपा, नेहा ठाकुर, रीशा, आरोही , सलोनी, टिया शर्मा,ट्वीवासा शर्मा
दल प्रबंधक-रूबी कुमा