Report By: Shubham || Date: 21 NOV 2024
कूच बिहार: पहली पारी में झारखंड हुआ ऑल आउट, अदित्या का पंजा,
दूसरी पारी में बिहार के पाँच विकेट गिरे
पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में बिहार की पहली पारी के 154 रन के जवाब में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। झारखंड को पहली पारी में 35 रन का लीड हासिल हुआ। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार की टीम दूसरी पारी में पाँच विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर खेल रही है।
झारखंड की टीम पहले दिन के स्कोर दो विकेट पर 56 रन से आगे खेलना शुरू किया और अदित्या राज के पंजे में फंस कर 189 रन पर ऑल आउट हो गई। झारखंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बिसेश दत्ता 1 रन, कृष शर्मा 74 रन, विवेक कुमार 26 रन, सेंटू यादव 40 रन, रायन सापकोटा, रोहित, तनिश, वत्शल और गौरव शून्य पर तथा आयुष कुमार 33 रन बनाकर आउट हो गया जबकि ईशान ओम 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
बिहार की ओर से अदित्या राज 5 विकेट, सत्यम कुमार ने 2 विकेट, सुमन कुमार और आरव झा ने एक एक विकेट लिए।
दूसरी पारी में बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष राज 13 रन, अनुभव सिंह 17 रन, तौफीक 5 रन, मो आलम शून्य तथा पृथ्वी राज 13 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बिहार दीपेश गुप्ता 20 रन तथा गौतम कुमार 3 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद है।
झारखंड की ओर से ईशान ओम ने 4 विकेट और तनिश ने एक विकेट लिए।
They do you That will it and is right on it will happen again to shoot Don t