Report By: Shubham || Date: 15 NOV 2024
पटना: कूचबिहार U-19 ट्रॉफी के मैच के तीसरे दिन बिहार की टीम दो विकेट पर 102 रन बना चुकी है। इस मैच में बिहार की टीम ने पहली पारी में 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केरल की टीम ने पहली पारी में 421 रन बनाकर पहली पारी में 92 रन की बढ़त हासिल कर ली। जवाब में खेलते हुए बिहार की टीम दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तौफीक के अर्धशतक के बदौलत 102 रन बना चुकी है। बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत गिरि शून्य और अदित्या सिन्हा 30 रन बनाकर आउट हुए। केरल अभिराम और अहमद इमरान ने एक-एक विकेट लिए।
दूसरे दिन के पाँच विकेट पर 355 रनों से आगे खेलती केरल की टीम 421 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिहार के सुमन कुमार ने छ्ह बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेजा।
पहली पारी में केरल की ओर से खेलते हुए अहमद खान 21 रन, अक्षय 39 रन, रोहित 10 रन, अहमद इमरान 178 रन, अद्वैत प्रिंस 84 रन, अल्ताफ 43 रन, आदित्य बैजु 1 रन, थॉमस मथेव 8 रन और अब्राहम 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मोहम्मद जशील 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
बिहार की ओर से सुमन कुमार ने 6 विकेट वासुदेव ने 3 विकेट और अभिषेक ने एक विकेट लिए।