क्राइमटॉप न्यूज़देशबिहार

पटना में 5 अपराधियों की बेरहमी से पिटाई:ग्रामीणों ने हाथ-पैर बांधकर अर्धनग्न हालत में पीटा, सबमर्सिबल चोरी करने के दौरान धराए पुनीत बिंद गैंग के मेंबर

Report By: Shubham || Date: 03 NOV 2024
पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के गवासपुर गांव में अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पांचो युवकों को हाथ-पैर बांधकर अर्धनग्न अवस्था में जमकर पिटाई की। इसके बाद ग्रामीणों ने पांचों को गौरीचक थाने के हवाले कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक बाइक भी जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी पुनीत बिंद गैंग के सदस्य हैं। ग्रामीणों का यह कहना है कि मौके से पुनीत बिंद भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार युवकों की पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी मनीष कुमार, छोटू, विक्की और एक की पहचान काजी बीघा निवासी धनंजय कुमार के रूप में हुई है। एक अपराधी की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं मौके से भेड़गांवा का कुख्यात डकैत पुनीत बिंद भागने में सफल हो गया।
पुनीत बिंद पटना के टॉप-10 अपराधियों में शुमार है। हाल ही में वह जेल से छूटकर आया था। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले पटना के तत्कालीन SSP मनु महाराज ने पुनीत बिंद को खदेड़कर पकड़ा था। पटना के ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाको में पुनीत बिंद ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी थी। वहीं गिरफ्तार पांचों अपराधी इसी गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। गौरीचक थाना क्षेत्र के गवासपुर गांव में एक सबमर्सिबल मोटर चोरी करने के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। ग्रामीणों ने जमकर पिटाई के बाद सभी को गौरीचक थाने के हवाले कर दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!