पटना, 25 नवंबर। वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी में बिहार की टीम केरल से 121 रन से हार गई। बिहार का अगला मैच 27 नवंबर को हरियाणा से होगा।
सिमोगा (कर्नाटक) के केएससीए नवुले स्टेडियम में खेले गए मैच में केरल की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाये। जवाब में बिहार की टीम 26 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट हो गई।
टॉस केरल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाये। केरल की ओर से वी अखिलेश ने 13, रुद्रा विपिन ने 4, अरयानंदा एनएस ने 69, विरंधा वी नायर ने 6, अमीरा बेगम ने 12, लेक्षिदा जयान ने नाबाद 26, रेयना रोज वीजे ने नाबाद 25 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 45 रन बने।
बिहार की ओर से अनुष्का सिंह ने 34 रन देकर 2,चेताली संजीत ने 59 रन देकर 1, प्रतिभा साहनी ने 27 रन देकर 1 विकेट प्राप्त की जबकि 1 खिलाड़ी रन आउट की शिकार हुई।
बिहार के ऊपरी क्रम की बैटरों ने थोड़ा ठीक खेला और पूरी टीम 26 ओवर में 79 रन पर धराशाई हो गई। कप्तान प्रतिभा साहनी ने 46 गेंद में 3 चौका की मदद से 30, उपकप्तान अक्षरा गुप्ता ने 14 गेंद में दो चौका की मदद से 12, प्रिया राज ने 37 गेंद में 3 चौका की मदद से 24 रन बनाये।
अन्वेषा सिंह ने 0, अनुष्का ने 1, अदिति राय ने 1, अन्नु सिंह कुशवाहा ने 0, कृतिका कनक ने 5, चेताली संजीत ने 0, वैष्णवी सिंह ने 0, अनुष्का सिंह ने नाबाद 3 रन बनाई।
केरल की ओर से अरिथा पीवी ने 6 रन देकर 5, अथेना प्रसोव दैविक ने 9 रन देकर 1, अरयानंदा एनएस ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये। तीन प्लेयर रन आउट की शिकार हुईं।