9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या लोगों ने फासी की मांग
आरा क्राइम न्यूज़
9 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद पिट पिट कर हत्या गुस्साएं लोगों ने फासी की मांग
बिहार के भोजपुर में एक दिल दहला देने का मामला एक दरिन्दे ने 9 साल के बच्ची के रेप की घटना को अंजाम दिया है इतना ही नही दरिंदें ने उस मासूम बची को मौत के घाट उतर दिया वो भी बड़ी बेरहमी से लोगो ने इस घटना के बाद बच्ची के शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया और आगजली भी की साथ ही साथ अपराधी को फासी की मांग की बच्ची पांचवी की छात्रा थी लोगों ने आरोपी को पकड़ बुरी तरह पिटा आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया
Report By : Bipin kumar ||Date : 17 Dec 2024 ||
भोजपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है जहाँ 9 साल की बच्ची की साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई। इतना ही नही बल्कि दुष्कर्मी आरोपी दुष्कर्म के बाद तब तक बच्ची को मारता रहा, जब तक उसकी जान नही चली गयी। घटना सोमवार देर शाम की है। जहां पड़ोस के रहने वाले मुंह बोले चाचा ने किसी बहाने उस बच्ची को अपने घर बुलाया। फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बाद में पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
आक्रोशित परिजन
इस घटना के बाद आस पास के लोग आक्रोशित हो गये और बच्ची के परिजनों के साथ मिलकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है। साथ ही साथ आगजनी भी की गयी है। परिवार के लोगों के अलावे उनके परिजन आरोपी को फांसी की सजा, 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहा है।
मृतक पांचवी की छात्रा
बता दें की बच्ची पांचवी क्लास की छात्रा थी जिसके चेहरे पर दांत से काटने के निशान हैं। वहीं दीवार में टकराकर मारने की वजह से उसके पूरे माथे में सूजन हो गया। आरोपी ने अपने घर के अंडर ग्राउंड कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को पीटकर पटक-पटककर उसकी हत्या की गई।
आरोपी बहसी दरिंदा
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और पड़ोस के लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा और उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपी को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।बच्ची टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली थी। जो मोहल्ले के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। आरोपी भी उसी मोहल्ले का निवासी नारायण साव (40) है। जो कबाड़ी की गाड़ी चलाने का काम करता है।
मृत बच्ची के पिता ने बताया कि ‘देर शाम मोहल्ले की दुकान से बच्ची को आटा लेने के लिए भेजा था। आटा लेकर घर पर आई तो कहा कि नारायण चाचा ने मुझे अपने घर पर बुलाया है। जिसके बाद वो आरोपी नारायण के घर चली गई। काफी समय बीत जाने के बाद जब घर नहीं आई तो हम लोग उसके घर गए। बच्ची के बारे में पूछने पर उसने कहा कि वो नहीं है और जल्दी से गेट बंद कर लिया।’पिता ने कहा- ‘आसपास के सभी लोगों के साथ जाकर जब दोबारा पूछा तो, नारायण ने कहा- वह मेरे घर से जा चुकी है, यहां नहीं है। जिसके बाद हमें शक हुआ। हमलोग जबरदस्ती उसके घर में घुसे और बेटी को खोजने लगे। उसके घर के अंदर ग्राउंड कमरे में जाकर देखा तो मेरी बेटी चौकी के नीचे मरी हुई पड़ी थी।’
आरोपी की पत्नी दो से तीन महीने पहले अपने देवर के साथ मायके चली गई थी। लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही
एसपी राज
एसपी राज, एसपी परिचय कुमार, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। मृत बच्ची के पिता ने आरोपी नारायण साव पर अपनी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे दीवार में लड़ाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। बच्ची को न्याय दिलवाने और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।
एसपी राज ने बताया कि बच्ची के घर के बगल में रहने वाले नारायण साव ने बहला फुसलाकर उसे अपने घर में बुलाया। गेट से करीब दस फीट अंदर एक अंडर ग्राउंड कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी