#patna के गौरीचक थाना में बड़ी करवाई शिकायत के बाद चार पुलिसकर्मीयों को भेजा गया जेल || #police
पटना के गौरीचक थाना के चार पुलिसकर्मी रिश्वत के आरोप में जेल पटना पुलिस की अजब कारनामा जिनके ऊपर पब्लिक की सुरक्षा वही निकले लुटेरे और यही कारण है पटना पुलिस के चार पुलिस कर्मियों को खानी पारी जेल की हावा पीड़ित के शिकायत के बाद प्राथमिक जाँच कर हिरासत में लेकर भेजा गया जेल इस घटना की पुष्टि पटना सदर sdpo 2 सत्यकाम द्वारा की गयी तो सबसे पहले नमस्कार आप देख रहे है न्यूज़ era और मै आप के साथ शुभम इस समय की बड़ी खबर पटना की गौरीचक थाना से जहाँ रिश्वत के आरोप में ड्राईवर सहित गस्ती दल के तीन पुलिस कर्मी को जेल भेजा गया
घटना सोमवार की गौरीचक के रामगंज के पास की बताई जा रही है जब पीड़ित व्यक्ति अपने साथियों के साथ लौट रहा था की गौरीचक के पुलिस गस्ती दल द्वारा उसे रोका गया और उनसे पैसे की डिमांड की गयी जब इसकी लिखित शिकायत गौरीचक थाना को दी गयी तो जाँच के उपरांत सही पाते हुए उन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया पीड़ित दीदारगंज थाना अन्तेर्गत कोठिया का रहने वाला है जिसका नाम जितेन्द्र प्रसाद बताया जा रहा है जो की किसी फंक्शन से लौट रहा था और आगे इस घटना पर पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो क्या कहते है वो हम आप को सुनवाते है और इसी विडियो के साथ विदा लेते है