ट्रॉफी अनावरण से हुआ कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के पांचवें सीजन का आगाज
पटना, 4 दिसंबर, 2024। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग (अंडर-15) के पांचवें सीजन का आगाज ट्रॉफी अनावरण के साथ हो गया। राजधानी पटना के एक निजी होटल में आयोजित ट्रॉफी अनावरण समारोह में बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, राइज कोचिंग फॉर आईआईटी के निदेशक धनंजय सिंह, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, कासा पिकोला के सीएमडी राजेश शर्मा, मेडिमिशन हॉस्पीटल के निदेशक राजीव जी, टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, लीग के संयोजक सुमित शर्मा और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमों को दी जानेवाली ट्रॉफी का अनावरण किया।
इस मौके पर टर्निग प्वायंट के एमडी सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि पिछले चार सालों से टर्निंग प्वायंट शिक्षा के अलावा खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों के कैरियर में बेहतर टर्निंग लाने का कार्य कर रहा है। शिक्षा के साथ खेल की बेसिक शुरुआत स्कूल लेवल से होती है और हमारी संस्था स्कूली लेवल के क्रिकेट को बढ़ाने का कार्य कर रही है। क्रिकेट के अलावा अन्य खेल के क्षेत्र में बिहार की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हमारा प्रयास जारी है जिसके अच्छे परिणाम मिले है। स्कूल क्रिकेट लीग की विधिवत शुरुआत 15 दिसंबर को सेलेक्शन ट्रायल प्रक्रिया से होगी।
उन्होंने बताया कि चार-पांच वेन्यू पर सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जायेगा जिससे कुल 12 टीमों का गठन इस लीग के लिए किया जायेगा। प्रत्येक टीमों को देश के शीर्ष कॉलेज व विश्वविद्यालयों द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा। इसमें ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर, मेडिमिशन हॉस्पीटल, अगस्त्या क्लासेज और राइज कोचिंग फॉर आईआईटी सह प्रायोजक की भूमिका में होगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस लीग में खेलने वाली सभी टीमों को रंगीन ड्रेस फ्रेंचाइजी ऑनर उपलब्ध करायेंगे।
उन्होंने कहा कि इस लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर कराया जायेगा। मैचों का आयोजन लीग कम नॉक आउट आधार पर किया जायेगा। मैच का फॉर्मेट 20-20 का होगा। श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कारों की बारिश होगी। साथ ही इस बार कुछ विशेष पुरस्कार भी दिये जायेंगे। बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द लीग, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर और उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि चार संस्करणों का हमने सफल आयोजन कराया और हर सीजन में हमने कुछ नया करने का प्रयास किया। इस आयोजन का पुरस्कार वितरण अलग से समारोह आयोजित कर किया जाता है। इस समारोह में दिग्गज खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अन्य को सम्मानित किया जाता रहा है।
कासा पिकोला के एमडी राजेश शर्मा ने कहा कि कंपनी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस लीग का भागीदार बना है। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी खेल की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए जितनी मदद होगी करेगी।
सेलेक्शन ट्रायल में केवल पटना जिला के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चे ही हिस्सा लेंगे। ट्रायल में हिस्सा लेने वालों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र और फोटो साथ लेकर आना होगा। पिछले सत्र में जिन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और अगर उनकी आयु बच रही है तो उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।
इस लीग के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष विजय शर्मा होंगे। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार आयोजन सचिव होंगे जबकि सौरभ चक्रवर्ती तकनीकी निदेशक होंगे। सुमित शर्मा ट्रायल ट्रायल प्रभारी और संयोजक होंगे। आयोजन सचिव की जिम्मेवारी देते हुए नवीन कुमार को सबों ने कहा कि आप पहले से बेहतर कर कर दिखायें।
समारोह का संचालन उद्घोषक अजय अम्बष्ठ ने किया।