
“जमुई: जमीन के लालच में पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Report By: News Era || Date: 07 Jan 2025
जमुई जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के पटेशनाथ रोड स्थित जंगल में दो महीने पहले हुई बच्चू यादव की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सरिता देवी और उसके सहयोगी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल अन्य तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
हत्या की साजिश और कारण
पुलिस ने बताया कि बच्चू यादव की हत्या जमीन हड़पने और पारिवारिक विवाद के चलते की गई थी। मृतक की पत्नी सरिता देवी ने अपने प्रेमी और उसके चार दोस्तों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। सरिता का कहना है कि बच्चू यादव पागल स्वभाव का था, जमीन बेच देता था और परिवार के भरण-पोषण के लिए कुछ नहीं करता था। इसी कारण उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का खौफनाक कदम उठाया।
हत्या का तरीका
हत्या की योजना के तहत 22 नवंबर 2024 को बच्चू यादव को किसी बहाने बुलाया गया। सरिता और उसके सहयोगियों ने बच्चू को एक कार में बैठाया और उसे मोहनपुर थाना क्षेत्र के पटेशनाथ जंगल ले गए। वहां पहले से तय साजिश के तहत उसे गोली मारी गई। बच्चू को घायल अवस्था में छोड़ दिया गया, जिससे बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को चिह्नित किया। इसके बाद जब पुलिस ने सरिता देवी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। साथ ही दीपक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया, जो इस साजिश में मुख्य सहयोगी था।3
एसपी मदन कुमार आनंद
फरार आरोपियों की तलाश
एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य तीन आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रह�