
नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा: औरंगाबाद में 195 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
Report By: Chitranjan Kumar || Date: 11 Jan 2025
औरंगाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपनी प्रगति यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने जिले की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 554 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 195 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
महत्वपूर्ण घोषणाएँ
मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की। इनमें प्रमुख रूप से:
- औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण
- जम्होर पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा
- रफीगंज के लिए बाइपास निर्माण
- औरंगाबाद जिले में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं स्टेडियम
- मदनपुर, नवीनगर, हसपुरा, गोह, ओबरा एवं दाउदनगर सहित 7 प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण
- सूर्य मंदिर के समीप सूर्य कुंड एवं रुद्र कुंड परिसर से एसएच 101 तक ग्रीनफील्ड संपर्क पथ का निर्माण
- चाँद बिगहा ग्राम में केशहर नदी पर चेक डैम निर्माण
- अदरी नदी पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना
- राष्ट्रीय उच्च पथ पर ट्रॉमा सेंटर का निर्माण
- बिशुनपुर कैनाल का निर्माण
- देव नगर पंचायत में रिंग रोड निर्माण
विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कुल 195 विकास योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें:
- 127.43 करोड़ रुपये की लागत से 79 योजनाओं का उद्घाटन
- 426.78 करोड़ रुपये की लागत से 116 योजनाओं का शिलान्यास
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने देव प्रखंड के बेढनी पंचायत में पंचायत सरकार भवन और औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित मॉडल अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय (कुशी) का भी लोकार्पण किया गया।
गांव का दौरा और योजनाओं का मुआयना
मुख्यमंत्री ने बेढनी स्थित महादलित टोला का दौरा कर सात निश्चय योजना के तहत निर्मित पक्की गली-नाली, हर घर नल का जल, आवास योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना और सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।
धार्मिक स्थल का दौरा एवं पर्यटन विकास
मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, देव में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने सिंचाई कॉलोनी देव में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण एवं मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद के लिए चिह्नित भूमि का स्थल निरीक्षण किया। पर्यटन विभाग द्वारा देव स्थित सूर्य कुंड एवं रुद्र कुंड परिसर में किए जा रहे विकास कार्यों का भी उन्होंने जायजा लिया।
अधिकारियों को निर्देश एवं लाभुकों को सहायता
मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित देव रेडियल रोड निर्माण, अदरी नदी पर प्रस्तावित रिवर फ्रंट निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को चेक भी प्रदान किए। साथ ही जिला मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, लघु जल संसाधन मंत्री सह औरंगाबाद जिला के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, विधायक आनंद शंकर सिंह, विधायक राजेश कुमार, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजन सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री की यह यात्रा औरंगाबाद जिले के समग्र विकास को गति देने और क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।