
अवैध शराब तस्करी पर भगवती मानव कल्याण संगठन की सक्रियता, दो आरोपी गिरफ्तार
Report By: स्टेट ब्यूरो चीफ महेंन्द्र सिंह || Date: 06 Feb 2025
जबेरा। तहसील जबेरा के ग्राम बम्होरी माला से रोंड सगरा की ओर जा रही बिना नंबर की काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर शराब तस्करी की सूचना मिलने पर भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा जबेरा के कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को शाम 7:30 बजे सूचना दी। संगठन के कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की, जिसमें सफेद रंग की बोरी में तीन पेटी (75 पाव) लाल मसाला और 75 पाव प्लेन अवैध शराब बरामद की गई।
वाहन की जांच में इसका चेचिस नंबर MBLHAC047N9G00119 पाया गया। इस दौरान मौके से दो आरोपियों को भी पकड़ा गया, जिनकी पहचान राहुल सिंह राजपूत (पुत्र सतेन्द्र सिंह राजपूत, निवासी कटंगी, जिला जबलपुर) और राजा राय (पुत्र संतोष राय, निवासी बाकल इमलिया, जिला कटनी) के रूप में हुई। संगठन कार्यकर्ताओं ने तत्परता से इन आरोपियों को पकड़कर नोहटा थाना पुलिस को सौंप दिया, जहां उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
अवैध शराब का कारोबार बना गंभीर समस्या
गौरतलब है कि सरकार नशा मुक्ति की दिशा में लगातार प्रयासरत है, लेकिन जमीनी स्तर पर शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन अवैध शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे हैं और सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह समाप्त हो सके।
जनता और सामाजिक संगठनों की सक्रियता जरूरी
भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई से यह संदेश दिया कि समाज में जागरूकता और सतर्कता आवश्यक है। संगठन के सदस्यों ने प्रशासन से अपील की कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इस घटना के बाद नोहटा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पकड़े गए आरोपी किसके लिए यह शराब लेकर जा रहे थे और इस अवैध कारोबार के पीछे और कौन लोग शामिल हैं।