टॉप न्यूज़देशबिहारयुवाराज्यलोकल न्यूज़

एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत उत्सव 2025

एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत उत्सव 2025

Reporrt By: News Era || Date: 08 Feb 2025

सुपौल जिले के सिमराही नगर पंचायत स्थित एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल, गांधीनगर के प्रांगण में बसंत उत्सव 2025 का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मां शारदे की पूजा-अर्चना कर बुद्धि एवं विवेक की प्रार्थना की।

दीप प्रज्वलन से हुआ समारोह का शुभारंभ

बसंत उत्सव के मुख्य अतिथि पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता, विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता, विद्यालय की प्रबंध निदेशिका अल्पना मेहता एवं अकादमिक निदेशक राजा रवि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने कहा, “बसंत उत्सव शिक्षा और संस्कृति का संगम है, और आप सभी के स्नेह से विद्यालय परिवार धन्य महसूस कर रहा है।”

सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र

विद्यालय के वार्षिक समारोह बसंत उत्सव का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक संध्या रही, जिसमें विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने रावण वध एवं महाकाली द्वारा रक्तबीज संहार का नाटकीय मंचन किया। मिथिला की प्रसिद्ध लोक परंपराएं, जैसे झिझिया एवं जट-जटिन नृत्य, दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

भारत की प्रसिद्ध गायिका स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके गीतों का मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा, विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान, राष्ट्र के प्रति निष्ठा एवं बुजुर्गों के प्रति सम्मान पर आधारित नाटक और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया।

विद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर हुआ विशेष संबोधन

विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख किया एवं समाज से मिले स्नेह व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं, विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही उच्च स्तरीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सफल आयोजन के लिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय के कोरियोग्राफर गौरव कुमार, काजल राउत, रंजीत लामा एवं आयोजन समिति के प्रमुख राकेश मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, शंकर यादव, अर्जुन कुमार, सुधांशु वर्मा, रमेश मुखिया, आनंद कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

समापन पर विद्यालय परिवार ने व्यक्त किया आभार

विद्यालय परिवार ने सभी गणमान्य अतिथियों, विद्यार्थियों एवं उपस्थित दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल ने अपने सामाजिक और सांस्कृतिक दायित्व को निभाते हुए इस बसंत उत्सव को एक प्रेरणादायक आयोजन बना दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!