पुलिस-पब्लिक ट्रॉफी-2025: एस.डी.भी. पब्लिक स्कूल ने परसा बाजार थाना को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

पुलिस-पब्लिक ट्रॉफी-2025: एस.डी.भी. पब्लिक स्कूल ने परसा बाजार थाना को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
Report By: Rajiv Ranjan Singh || Date: 27 feb 2025
पटना, बिहार – बिहार पुलिस-पब्लिक सप्ताह के अवसर पर परसा बाजार थाना अंतर्गत स्थित एस.डी.भी. पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में पुलिस-पब्लिक ट्रॉफी-2025 टेनिस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में एस.डी.भी. पब्लिक स्कूल की टीम ने परसा बाजार थाना की टीम को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
मैच का विधिवत उद्घाटन
इस मैच का शुभारंभ पटना सदर-2 के एसडीपीओ सत्यकाम, परसा बाजार थाना की इंस्पेक्टर मेनका रानी और एस.डी.भी. पब्लिक स्कूल के निदेशक अनिल कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद एसडीपीओ सत्यकाम ने बल्लेबाजी की, जबकि स्कूल के निदेशक अनिल कुमार ने गेंदबाजी कर मैच का औपचारिक आगाज किया।
टॉस और पहली पारी का प्रदर्शन
परसा बाजार थाना-11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि, उनकी पूरी टीम 12.4 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज धर्मेंद्र कुमार ने 12 गेंदों में 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि रोशन कुमार ने 14 रनों का योगदान दिया। वहीं, एस.डी.भी. पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाज स्वराज सिंह राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 9 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। विकास ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
विजयी लक्ष्य का पीछा
96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस.डी.भी. पब्लिक स्कूल की टीम ने संयमित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 12.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 99 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत में बल्लेबाज अभिषेक ने 27 रन और मुकेश ने 23 रन का योगदान दिया। परसा बाजार थाना के गेंदबाजों में रोशन ने 2 विकेट, जबकि राजीव और शंकर ने 1-1 विकेट लिया।
पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह
मैच के समापन पर पटना सदर-2 के एसडीपीओ सत्यकाम, थाना इंस्पेक्टर मेनका रानी और एस.डी.भी. पब्लिक स्कूल के निदेशक अनिल कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत मेडल प्रदान किए। धर्मेंद्र कुमार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, विजेता और उपविजेता टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी भी सौंपी गई।
अतिथियों का स्वागत और आयोजन की सफलता
इस अवसर पर जदयू युवा नेता बंटी चंद्रवंशी, शत्रुघ्न पासवान और छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के निदेशक अनिल कुमार ने एसडीपीओ सत्यकाम को अंगवस्त्र भेंट किया, जबकि परसा बाजार थाना की इंस्पेक्टर मेनका रानी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।