खेलटॉप न्यूज़देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

विद्या निकेतन का 45वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से संपन्न

विद्या निकेतन का 45वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से संपन्न

Report By: Chitranjan Kumar || Date: 22 feb 2025

ओबरा, औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्या निकेतन का 45वां वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा मुखिया सिमा अग्रवाल, पूर्व मुखिया अनिल मालाकार, अभाविप नेता पुष्कर अग्रवाल, हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक चिंटू मिश्रा, सिक्कू राय, संजय सोम, अभिषेक तिवारी, मो० इरशाद और मनु कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय के निदेशक कृष्ण प्रसाद सिंह एवं प्राचार्य रामजी वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता निदेशक कृष्ण प्रसाद सिंह ने की, जबकि संचालन मो० फिरोज ने किया।

अतिथियों का भव्य स्वागत

समारोह के दौरान विद्यालय परिवार ने आए हुए अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया। सभी अतिथियों को फूलमाला, अंगवस्त्र, बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरी वाहवाही

कार्यक्रम की शुरुआत जानसी, सोरागानिम, अनुप्रिया, श्वेता, काजल एवं सानु कुमारी ने सरस्वती वंदना “माँ सरस्वती शारदे” से की। इसके बाद रवि, अल्तमस, अनु अकाशा, पीयूष एवं अंकित कुमार ने देशभक्ति गीत “माँ तुझे सलाम” प्रस्तुत किया, जिससे माहौल पूरी तरह देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। गीत-संगीत, नृत्य, नाटक एवं झांकी की शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। खासकर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर आधारित नाटक ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।

शिक्षा के महत्व पर जोर

मुखिया सिमा अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है। यह हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है और बिना शिक्षा के सार्थक जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।”

विद्यालय के निदेशक कृष्ण प्रसाद सिंह ने कहा कि “शिक्षा हमें धनवान, दयावान एवं संस्कारवान बनाती है। यह एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज में एक अलग पहचान बनाई जा सकती है।”

वहीं, बिहारी कुमार ने कहा कि “हर साल की तरह इस बार भी वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को केवल शिक्षित ही नहीं, बल्कि संस्कारवान भी बनाएं।”

विद्यार्थियों को मेडल और पुरस्कार से नवाजा गया

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक भीम कुमार, शुभम कुमार, रवि कुमार, प्रिया राजपूत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!