kaimur NewsNews Eraटॉप न्यूज़

दुबौली गांव में माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

दुबौली गांव में माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Report By: Rupesh Kumar Dubey

रामपुर प्रखंड के सबार थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबौली गांव में शुक्रवार को माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य शोभायात्रा सह जलभरी का आयोजन किया गया। धार्मिक उल्लास और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुए इस अनुष्ठान में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत प्रातः काल वैदिक मंत्रोच्चार और कलश पूजन के साथ हुई। कलश यात्रा दुबौली गांव से प्रारंभ होकर सिसवार, धवपोखर, और तेंदुआ गांव होते हुए दुर्गावती नदी तक पहुंची, जहाँ श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक जलभरी की। कलश यात्रा में शामिल मुख्य कलश की पूजा अर्चना आचार्यों द्वारा विधिवत रूप से की गई। मुख्य कलश को सजाया गया था, जिस पर पीत वस्त्र और नारियल रखे गए थे।

शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शोभायात्रा में क्षेत्र भर से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिला श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे कलश सिर पर उठाए मंगल गीत गा रही थीं, जबकि पुरुष श्रद्धालु जयघोष करते हुए डीजे की भक्ति धुनों के साथ मंडप की परिक्रमा करते हुए आगे बढ़ रहे थे। हर गली, हर मोड़ पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया, और ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।

शोभायात्रा का समापन दुबौली गांव स्थित माँ काली मंदिर परिसर में हुआ, जहाँ श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना में भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान वातावरण “जय माता दी”, “काली माँ की जय” जैसे उद्घोषों से गुंजायमान रहा।

मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ

शोभायात्रा के उपरांत माँ काली के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। स्थानीय पंडितों और आचार्यों द्वारा वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार पूजा-अर्चना की गई। कलशों को मंडप में स्थापित कर यज्ञ की तैयारियां शुरू की गईं, जिसमें गांव के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के संयोजकों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है, जिसमें हवन-पूजन, भजन-कीर्तन, प्रवचन और भंडारा का आयोजन होगा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर माँ काली के दर्शन करें और पुण्य लाभ अर्जित करें।

प्रशासनिक व्यवस्था रही चाक-चौबंद

इस धार्मिक आयोजन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आया। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय सबार थाना की पुलिस के साथ डायल 112 की टीम मुस्तैद रही। दुबौली गांव और यात्रा मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। एसआई राकेश कुमार सिंह स्वयं अपने दलबल के साथ पूरे मार्ग पर पैनी नजर बनाए हुए थे और उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद कर व्यवस्था का जायजा भी लिया।

स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह

गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं और बच्चों तक, सभी में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने इसे सामाजिक और धार्मिक एकता का प्रतीक बताया। ग्रामवासी संजीव ठाकुर ने बताया, “हमारे गांव में वर्षों बाद इतने बड़े स्तर पर माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। यह हमारे लिए गौरव की बात है।”

वहीं, गांव की महिला मंडली की सदस्य रेखा देवी ने कहा, “माँ काली की कृपा से पूरा वातावरण पावन हो गया है। मंगल गीत गाते हुए शोभायात्रा में शामिल होना एक अद्भुत अनुभव रहा।”

भक्ति में लीन हुआ दुबौली गांव

पूरे दुबौली गांव में शुक्रवार का दिन भक्ति, श्रद्धा और उल्लास से परिपूर्ण रहा। हर घर में दीप प्रज्वलित किए गए, और महिलाएं अन्नपूर्णा व्रत तथा पूजन में लगी रहीं। गांव की गलियां रंगोली और तोरण द्वारों से सजी हुई थीं, जिससे पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल रहा।

मंदिर समिति ने जानकारी दी कि शनिवार को हवन-पूजन और भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें जिले भर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!