
कासा पिकोला कप के नाम से होगा अंडर-12 टूर्नामेंट: सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के 25वें वर्षगांठ पर 20 मई से क्रिकेट फेस्टिवल का आयोजन
Report By: Suresh Mishra
पटना में स्कूली क्रिकेट को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बार फिर ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने गौरवशाली 25वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आगामी 20 मई से सरदार पटेल स्कूल क्रिकेट फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। इस फेस्टिवल के अंतर्गत बालक अंडर-12 वर्ग का टूर्नामेंट ‘कासा पिकोला कप’ के नाम से खेला जाएगा।
यह जानकारी कासा पिकोला रेस्टूरेंट के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने प्रेस को दी। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी केवल स्वादिष्ट व्यंजनों तक ही सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभाती रही है, विशेषकर खेलों के क्षेत्र में। उन्होंने कहा, “हम बिहार में खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और बीते पांच वर्षों से कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग को सफल बनाने में हमने सतत सहयोग दिया है। इस बार भी हम पूरी संजीदगी से इस आयोजन को सफल बनाएंगे।”
राजेश शर्मा ने यह भी आश्वासन दिया कि इस आयोजन के दौरान खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मैदान से लेकर भोजन तक और खेल से लेकर पुरस्कार तक, हर पहलू पर ध्यान रखा जाएगा ताकि बच्चे पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ मैदान में उतरें।
बड़ी तैयारियों के साथ मैदान में उतरने को तैयार आयोजक
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि क्रिकेट फेस्टिवल की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और आयोजन समिति इसे यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में अंडर-12, अंडर-13, अंडर-14 और अंडर-15 आयु वर्ग के टूर्नामेंट होंगे। हर वर्ग को किसी-न-किसी कॉर्पोरेट या सामाजिक संस्था का सहयोग प्राप्त है, जिनके नाम पर कप का नाम रखा गया है।
नवीन कुमार ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य न केवल खेल भावना को बढ़ावा देना है, बल्कि स्कूली बच्चों के लिए एक ऐसा मंच तैयार करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा को बिना दबाव के दिखा सकें।”
उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेने वाली टीमों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया गया है और सभी प्रतिभागियों को समान अवसर दिया जा रहा है। टूर्नामेंट में हर दिन कई मुकाबले होंगे और खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर पाएंगे।
पुरस्कारों की होगी ‘बारिश’, मिलेगा असाधारण प्रदर्शन का सम्मान
प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने और खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए आयोजन समिति ने पुरस्कारों की शानदार योजना तैयार की है। सभी आयु वर्गों में विजेता और उपविजेता टीमों को भव्य ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ को पुरस्कृत किया जाएगा।
इतना ही नहीं, पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ‘बेस्ट बैट्समैन’, ‘बेस्ट बॉलर’ और ‘बेस्ट उदीयमान खिलाड़ी’ जैसे खिताबों से नवाजा जाएगा। ये पुरस्कार प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाएंगे और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे।
खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतरीन प्लेटफॉर्म: संतोष तिवारी
फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि यह क्रिकेट फेस्टिवल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर देगा। उन्होंने कहा कि, “सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन शुरू से ही स्कूली क्रिकेट के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारी कोशिश रही है कि छोटे बच्चों को कम उम्र से ही एक मंच दिया जाए, जहां से वे आगे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक जा सकें।”
उन्होंने कहा कि आज कई ऐसे खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय टीमों में खेल रहे हैं, जिन्होंने शुरुआत इसी तरह के स्कूली टूर्नामेंटों से की थी। ऐसे आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों को अनुभव मिलता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
संपर्क सूत्र भी उपलब्ध
टूर्नामेंट से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या भागीदारी की प्रक्रिया जानने के लिए इच्छुक व्यक्ति सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी (मोबाइल: 9386962380) या महासचिव नवीन कुमार (मोबाइल: 9113311313) से संपर्क कर सकते हैं।
सरदार पटेल स्कूल क्रिकेट फेस्टिवल न केवल पटना बल्कि पूरे बिहार के लिए खेल के क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल है। ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना को विकसित करते हैं। ‘कासा पिकोला कप’ के रूप में अंडर-12 आयु वर्ग को एक पहचान और सम्मान देने की जो पहल की गई है, वह सराहनीय है। कासा पिकोला रेस्टूरेंट और सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन की यह साझेदारी भविष्य के सितारों को तराशने का एक सशक्त माध्यम बन सकती है।