सरदार पटेल सम्मान समारोह 2025 : अनुशासन और टीम भावना से हर लक्ष्य को पाना संभव – वक्ताओं का संदेश

सरदार पटेल सम्मान समारोह 2025 : अनुशासन और टीम भावना से हर लक्ष्य को पाना संभव – वक्ताओं का संदेश
Report By: Suresh Mishra
पटना, 2 मई।
राजधानी पटना के प्रेमचंद रंगशाला में गुरुवार को आयोजित सरदार पटेल सम्मान समारोह-2025 में वक्ताओं ने स्पष्ट संदेश दिया कि यदि किसी व्यक्ति के भीतर इच्छाशक्ति, अनुशासन और टीम भावना है तो वह जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है। टर्निंग प्वायंट और ग्रामीण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य और देश के कई क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों, उदीयमान खिलाड़ियों, शिक्षकों, चिकित्सकों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ उद्घाटन
समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना की उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी, जन सुराज पार्टी की नेता वंदना कुमारी, कासा पिकोला रेस्टोरेंट के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार, सत्यमेव ग्रुप के राजेश कुमार द्विवेदी, राज्य कर आयुक्त अमित अंकित, पटना नगर निगम की ब्रांड एम्बेसडर नीतू नवनीत, और टर्निंग प्वाइंट के निदेशक विजय शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोह के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी और पटना की मेयर सीता साहू रहीं जिन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
वक्ताओं के संदेश: अनुशासन और समर्पण जरूरी
कृष्ण कुमार मंटू ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि यदि कोई युवा देश और समाज के विकास की सोच रखता है, तो उसे अनुशासन और टीम भावना के साथ काम करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में खेलों को लेकर नई योजनाएं और आधारभूत संरचनाएं तेजी से विकसित हो रही हैं।
महेश्वर हजारी ने कहा कि प्रतिभाएं गांवों में छिपी होती हैं, और ऐसे आयोजनों से उन्हें उचित मंच मिल रहा है। उन्होंने बताया कि “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” जैसी योजनाओं से बिहार सरकार खेलों के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है।
बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में सफल होना आज नौकरी पाने से भी कठिन हो गया है। उन्होंने युवाओं से जीवन में चार डी — डिजायर, डेडिकेशन, डिटरमिनेशन और डिसिप्लिन — अपनाने की अपील की।
उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी ने स्कूल क्रिकेट लीग को बिहार क्रिकेट के भविष्य का मजबूत आधार बताया।
वंदना कुमारी ने आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवा प्रतिभाओं को न केवल मंच देते हैं बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं।
सम्मानित प्रतिभाएं और हस्तियां
इस समारोह में कई श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए, जिनमें से प्रमुख नाम हैं:
लाइफटाइम अचीवमेंट
-
नीरज कुमार पप्पू (खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार)
खेल रत्न / विभूति / विशेष सम्मान
-
रंजीत भट्टाचार्य, देवकी नंदन दास, नवीन कुमार, हिमांशु हरि, प्रतीक कुमार, नीतीश कुमार (पावरलिफ्टिंग)
चिकित्सा क्षेत्र में
-
डॉ. कुंदन, डॉ. सरिता अखौरी, डॉ. सुमन कुमार, डॉ. धर्मेंद्र कुमार
शिक्षा के क्षेत्र में
-
सोमा चटर्जी, राजीव कुमार, कंचन यादव, मधुप्रिया, शिवानी सिन्हा, संजय कुमार, सुमोना घोष, जैनेंद्र शर्मा सहित कई शिक्षक
पत्रकारिता क्षेत्र से
-
मो. ईशाउद्दीन, आलोक कुमार, अमरनाथ, धर्मनाथ, पुलस्कर कुमार, राहुल सिंह, सुरेश मिश्रा (पुरविया न्यूज), उज्ज्वल कुमार (क्रीड़ा न्यूज), शुभम कुमार (न्यूज एरा) आदि
नगर निगम प्रतिनिधि
-
इंद्रदीप चंद्रवंशी, आशीष कुमार, कुमार संजीत, संजीव आनंद आदि
महिला खिलाड़ी सम्मान
-
निवेदिता भारती, शिल्पी कुमारी, सौम्या अखौरी, सुधा कुमारी, रिमझिम कुमारी, भूमि गुप्ता सहित अन्य प्रतिभावान महिलाएं
कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग – सीजन 5 से सम्मानित
-
वैभव राज (मैन ऑफ द टूर्नामेंट),
-
संकु शर्मा, पीयूष रंजन, रवि कुमार, अर्पण कुमार, अभिनव सिन्हा,
-
प्रियवेश रंजन (उदीयमान खिलाड़ी)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा
भर ले उड़ान संस्था के कलाकारों – खुशी गुप्ता, अदिति, सृष्टि, आशी पांडेय, माही सिंह, अंजलि और ओम प्रकाश के मुखौटा नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुति ने समारोह में चार चांद लगा दिए।
आयोजन में कई संस्थाओं का सहयोग
कार्यक्रम में सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन, कासा पिकोला, ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, राइज कोचिंग, एचिवर क्रिकेट इंस्टीच्यूट, शांति लाल रेस्टोरेंट, बिरला ओपन माइंड स्कूल, कीड्जी स्कूल जैसी संस्थाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।