breking NewsNews Erapatna Newsदुनियादेशनगर परिसद सम्पतचकपटना न्यूज़बिहारबिहार न्यूज़राजनीतिराज्यलोकल न्यूज़सम्पतचक न्यूज़

“संपतचक नगर परिषद अलर्ट मोड में: मानसून से निपटने को मुख्य पार्षद ने कसी कमर”

जलजमाव, गंदगी और आपात स्थिति से बचाव के लिए बुलाई गई विशेष बैठक, सभी अधिकारियों और सफाईकर्मियों को दिए गए स्पष्ट निर्देश

नगर परिषद संपतचक में मानसून विशेष बैठक: जल जमाव और स्वच्छता को लेकर मुख्य पार्षद श्री अमित कुमार ने दिए सख्त निर्देश

सारांश  :

संपतचक नगर परिषद में मुख्य पार्षद श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में मानसून विशेष बैठक हुई। जलजमाव से निपटने, क्विक रिस्पॉन्स टीम की तत्परता और डस्टबिन की रोजाना सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सभी सफाईकर्मियों और अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने का आदेश मिला है ताकि जनता को परेशानी न हो।

मुख्य बिंदु :

  • मुख्य पार्षद श्री अमित कुमार ने बुलाई मानसून विशेष बैठक।

  • जलजमाव से निपटने के लिए दिए सख्त निर्देश।

  • क्विक रिस्पॉन्स टीम को हर स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया।

  • सभी 31 वार्डों में डस्टबिन की रोजाना सफाई सुनिश्चित करने का आदेश।

  • सफाई निरीक्षक व एजेंसी को जिम्मेदारी से काम करने की हिदायत।

Report By : Bipin Kumar (News Era) || Date : 28 May 2025 ||

पटना: मानसून की आहट के साथ ही नगर परिषद संपतचक ने अपने क्षेत्र की जनता को जलजमाव और गंदगी की समस्या से राहत दिलाने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में नगर परिषद संपतचक के माननीय मुख्य पार्षद श्री अमित कुमार जी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य था – मानसून के दौरान संभावित जलजमाव से निपटने और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार करना।

बैठक में शामिल हुए सभी प्रमुख अधिकारी

इस विशेष बैठक में नगर परिषद के स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार, सफाई निरीक्षक श्री गोपाल कुमार, ‘संबोधित’ सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि और सभी 31 वार्डों में कार्यरत सफाई प्रवेक्षक उपस्थित थे। सभी को मानसून में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से अवगत कराते हुए उनके समाधान के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

जलजमाव पर सख्त रुख: “जनता को परेशानी न हो”

मुख्य पार्षद श्री अमित कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि “इस वर्ष बरसात के मौसम में नगर परिषद की जनता को जल जमाव का कम से कम सामना करना पड़े – यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल निकासी की सभी नालियों की समय पर सफाई करवाई जाए और कचरे का निष्पादन नियमित रूप से सुनिश्चित हो। साथ ही, जलजमाव वाले चिन्हित क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया।

तैयार रहे क्विक रिस्पॉन्स टीम

श्री अमित कुमार ने बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया कि नगर परिषद की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (Quick Response Team) पूरी तरह सतर्क और तैयार रहे। किसी भी आपात स्थिति – जैसे भारी बारिश के कारण जलभराव, नालियों का जाम या किसी वार्ड में जल निकासी की समस्या – की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर समाधान किया जाए।

रोज़ाना डस्टबिन सफाई का निर्देश

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को सर्वोपरि मानते हुए मुख्य पार्षद ने सभी वार्डों में डस्टबिन की दैनिक सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “बारिश के मौसम में अगर कचरा समय पर नहीं उठाया गया तो बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे रोगों को रोकने के लिए यह बेहद आवश्यक है कि हर वार्ड में सफाई व्यवस्था मजबूत हो।”

सफाई निरीक्षकों को मिली जवाबदेही

बैठक में सफाई निरीक्षकों और एजेंसी पदाधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र में जवाबदेही के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। मुख्य पार्षद ने कहा कि “हर अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को समझें। हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि मानसून में कोई भी नागरिक असुविधा का शिकार न हो।”

जनता से भी की अपील

श्री अमित कुमार ने संपतचक की जनता से भी अपील की कि वे नगर परिषद के प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि “कृपया कचरा खुले में न फेंकें, नालियों में प्लास्टिक और ठोस कचरा डालने से बचें। जितना हमारा दायित्व है, उतना ही आप सभी का भी।”

इस बैठक के माध्यम से नगर परिषद संपतचक ने साफ संकेत दिया है कि इस बार मानसून को हल्के में नहीं लिया जा रहा है। प्रशासन ने अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है, अब जरूरत है जनता के सहयोग और समय पर क्रियान्वयन की।

नगर परिषद संपतचक का यह सक्रिय रवैया न केवल एक बेहतर मानसून अनुभव की ओर संकेत करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि स्थानीय निकाय अब जनहित के कार्यों में अधिक सजग और प्रतिबद्ध हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!