Report by: Bipin || Date: 23Aug2024
बिहार में बेखौफ अपराधियों का लगातर तांडव जारी है महिला पंच समेत दो लोगों को मार दी गोली । इस घटना में एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि महिला पंच घायल हो गई। अब पुलिस इस मामले की जांच में लगी है ।
बिहार के पटना जिले में बेखौफ अपराधियों का लगातर तांडव मचाया है जहां महिला पंच समेत दो लोग को गोली मार दी गई, बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान लाल बहादुर पासवान के रूप में की गई है, जिसका उम्र लगभग 40 साल के आस पास है, जब की घायल महिला पंच मालती देवी के उचित इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बता दें कि ये पुरा मामला फतुहा के रानीपुर का बताया जा रहा है, जहां एक मंदिर परिसर की घेराबंदी को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस घटना के संबंध में आस पास के लोगों ने बताया कि रानीपुर गांव में एक शिव मंदिर है, जिसमें चहारदीवारी नही है।
इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा चंदा इकठ्ठा कर के
शिव मंदिर की चहारदीवारी करना चाहते थे।
लेकिन गांव के ही कुछ लोग मंदिर परिसर या मंदिर के पास गाड़ी पार्क करने को लेकर
चार दिवारी निर्माण का विरोध कर रहे थे और इसे नहीं होने देना चाहती थे।
तब जाकर गुरुवार की शाम में मंदिर की चहारदीवारी को लेकर पंचायत भी बुलायी गयी थी।
लेकिन बात नहीं बनी ओर विरोधियों ने चार दिवारी निर्माण का विरोध करने लगे। जब की ग्रामीण चहारदीवारी निर्माण को लेकर अडिग थे।
इसी बीच चारदीवारी विरोधियों ने पास के गांव से दो अपराधियों को बुला लिया और मंदिर के पास ही एक घर में छिपा दिया।
इधर ग्रामीणों ने मंदिर चहारदीवारी का कार्य शुरू करवा दिया और मृतक लाल बहादुर पासवान निर्माण कार्य कर रहे थे।
तभी घर में छिपे अपराधियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाल बहादुर पासवान के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही मृतक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
इस घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीण उन अपराधियों को खदेड़ने लगे, तो भागते हुए अपराधी फायरिंग करना शुरू कर दिया
इस दौरान एक गोली डुमरी पंचायत के रानीपुर वार्ड 16 की पंच मालती देवी को लग गई।
जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया वही इस घटना को पुष्टि करते हुए के फतुहा 1 के डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है।
वे पास के गांव रसलपुर के रहने वाले हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।।