पुनपुन (पटना) : पुनपुन थाना अन्तेर्गत श्रीपालपुर गावं में एक धार्मिक आयोजन के दौरान दीवार गिरने से 50 से अधिक लोग घायल
Report by: Shubham || Date: 29 Aug 2024
कल दिन वुधवार को पुनपुन थाना अन्तेर्गत श्रीपालपुर में एक धार्मिक आयोजन हो रहा था की अचानक इस आयोजन के दौरान एक दीवार गिर गई और 50 लोग दब गये और लोगों में हाहाकार और चीत्कार मच गया
आगे बताया गया की ये धार्मिक आयोजन करीब एक सालों से चल रहा था जो हर सप्ताह दिन बुधवार को आयोजन किया जाता था,
ग्रामीणों के अनुसार प्रत्येक वुधवार को करीब 200 से लेकर 300 तक सिर्फ महिलाओं का भीड़ इकठा होती थी और उन लोगो को परमात्मा से मिलन की बात को बताया जाता था मतलब साफ है की आत्मा से परमात्मा का मिलन लेकिन वहां ग्रामीणों के अनुसार किसी बाहरी को इस बारे में बताने के लिए मन किया जाता था
लेकिन कल एक एक इस धार्मिक आयोजन के दौरना करीब 200 से लेकर 250 की संख्या में महिलाएं इकठा होकर इस धर्म सभा में भाग ली हुई थी की अचानक एक साइड का दीवार गया और 50 से अधिक महिलाये दीवार के चपेट में आ गये और घायल हो गये
इस दौरान जैसे ही वहां के ग्रामीणों को जानकारी मिली सभी लोग दौड़े और बचाव कार्य में लग गये और इसकी जानकारी पुनपुन थाना को दी गयी
पुनपुन थाना के ट्रेनी DSP सह पुनपुन थाना अध्यक्ष बिना देर किये अपने दल बल के साथ मौकाए वारदात पर पहुच कर सभी घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा तुरंत पुनपुन उपचार केंद्र भेजवाया ताकि सभी इलाज हर संभव हो सके
जब इसकी जानकारी हमारी चैनल लेना चाह तो वहां के कुछ ग्रामीणों ने बताया की यहाँ करीब एक से ये धार्मिक आयोजन किया जा रहा है और आत्मा से परमात्मा का मिलन की बात कही जाती है कुछ ने बताया की यहाँ धर्म प्ररिवर्तन का काम हो रहा था
मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी अमित पटेल
चिकित्सा पदाधिकारी, पुनपुन अस्पताल
जब इसकी जानकारी मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी अमित पटेल से लेना चाहे तो वो बोलें की अभी तक के जाँच में इस तरह की जानकारी प्राप्त नही हुई और आगे की जाँच चल रही है
उन्होंने आगे इस घटना के बारे में बताया की हम लोगो को सुचना मिली की पुनपुन के श्रीपालपुर गावं में एक धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम चल रहा था और एक दीवार गिर गया जिसमे 50 लोग के आस पास महिलाएं दब गयी थी
सभी को प्राथमिक उपचार के बाद pmch पटना रेफ्फर कर दिया गया है
पीडित महिला