क्राइमटॉप न्यूज़देशबिहार

पटना में भाई ने बहन और प्रेमी की हत्या

Report: Shubham || Date: 30Aug2024

पटना में भाई ने बहन और प्रेमी की हत्या : दोनों को आपतिजनक हालत में देख लिया था लड़की को ट्यूशन पढ़ाता था अविनाश, रिश्ते में दोनों चचेरे भाई बहन |

पटना के बिहटा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ भाई ने ही अपने बहन को  उसके प्रेमी के साथ आपतिजनक स्थिति में देखा तो ओ आग बबूला हो गया और अपने आपा खो गया और पास में ही रखे एक कांच का बोतल फोड़कर दोनों के पेट में गोद दिया | जिसे उसकी बहन प्रतिमा रानी उम्र लगभग 18 साल और उसके प्रेमी अभिनाश कुमार उर्फ़ रौशन जिसका उम्र तक़रीबन 22 साल दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी | इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई फरार हो गया जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |

घटना बिहटा थाना क्षेत्र के कुंजवा गावं की है | बता दें की इस दोह्ड़े हत्या कांड से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई और आस पास के लोग इकठा हो गये और भीड़ लग गयी | इधर सुचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुच कर छानबीन में जुट गयी |  बता दें की मरने वाला अभिनाश कुमार उर्फ़ रौशन और प्रतिमा रानी दोनों एक ही गावं के रहने वाले थे और दोनों वापस में चचेरे भाई और बहन लगते थे |

अविनाश ने गुडगावं से बीटेक किया था और उसकी जॉब टाटा कंपनी में लग गयी थी | वो प्रतिमा को टयूसन पढ़ाने का काम करता था और इसी दौड़ान इन दोनों में नजदीकिया बढ़ गयी थी | बता दें की अभिनाश को जोइनिंग के कल पुणे जाना था | इधर प्रतिमा और अभिनाश के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसँग का मामला चल रहा था |

वही प्रतिमा रानी स्नातक प्रथम साल की छात्रा थी प्रतिमा रानी के पिता का निधन पांच साल पहले हो चूका था और दोनों किसान परिवार से आते है

बहन के अफेयर से नाराज था भाई विशाल : DSP पंकज मिश्रा

वही इस मामले में पटना दानापुर DSP 2 पंकज मिश्रा ने बताया की पुलिस को शुक्रवार शुबह करीब 3 बजे के आस पास सुचना मिली की बिहटा थाना क्षेत्र के कुंजवा गावं के खंडरनुमा मकान में एक लड़का-लड़की का शव पड़ा हुआ है | सुचना मिलने पर पास की टीम मौके पर पहुंची  |

आगे DSP ने बताया की रात में विशाल कुमार ने दोनों को आपतिजनक हालत में देख लिया था इश्के बाद विशाल ने अबिनाश पर वह पड़े कांच की बोतल से हमला कर दिया |

इसके कारन उसकी मौके पर ही मौत हो गयी और विशाल ने अपनी बहन को थप्पर मारा जिसके बाद गुस्से में आकर बहन घर मा चली गयी और जहर खाकर आत्म हत्या कर लिया फ़िलहाल घटनास्थल से कांच का बोतल और अन्य सामान को बरामद कर लिया गया है एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुँच छानबीन की है

बिहटा थाना प्रभारी : कल से था लापता था रौशन

वही बिहटा के थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने बताया की कल सुचना मिली थी कि रौशन अपने घर से लापता है |  वही आज शुबह 3 बजे खंडहर में दो शव बरामद होने की सुचना मिली | इस मामले में प्रतिमा के भाई विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है उसने अपना जुर्म काबुल कर लिया है | विशाल ने खंडहर में दोनों को गलत करते हुए देखा था, वही घटनास्थल से खून से सनी बोतल और कपडे बरामद हुए है | अविनाश और प्रतिमा के बीच आपस में प्रेम प्रसँग चल रहा था

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!