Report by: Bipin kumar || Date: 6 Spet2024
आज शुबह शुबह मसौढ़ी थाना के छोटकी मठिया गावं में नाली की विवाद को लेकर दो पक्षों चन्दन प्रसाद और छोटन प्रसाद आपस में भीड़ गये दोनों के बीच पहले विवाद शुरू हुआ और धीरे धीरे विवाद गहरा गया और फिर दोनों पक्षों के तरफ से ईट पत्थर चलने लगा |
इसी क्रम में एक पक्ष के छोटन प्रसाद और उनकी माँ को माथे पर इट से काफी गंभीर चोट लग गया और दोनों जमीं पर गिर परे | इस घटना के बाद आस पास के लोग दौड़ परे और दोनों को उठाकर देखा तो उसमे छोटन प्रसाद अचेत अवस्था में गिरा था जब की उनकी माँ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी |
छोटे प्रसाद को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुचाया गया है जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है इस घटना की सूचना पर धनरुआ थाना की पुलिस अधिकारी मौके पर पहुची और अपनी जाँच शुरू कर दी | बता दें की मरने वाली छोटन प्रसाद की माँ की उम्र लगभग 65 साल की आस पास बताई जा रही है
उनकी लाश को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमेटन के लिए भेज दिया है | धनरुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर जाँच में जुट गयी है और मृतक महिला के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटन के लिय भेज दिया है |
इधर इस घटना दुसरे पक्ष के चन्दन प्रसाद बगैरह फरार हो गये है |