टॉप न्यूज़दुनियादेशबिहारराजनीति

आज से 8 दिनों की यात्रा पर तेजस्वी यादव:कार्यकर्ता हरी टोपी पहनकर आएंगे, बंद कमरे में बात होगी, मीडिया की नो एंट्री

Report by: Shubham || Date: 10 Sept 2024

विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव मंगलवार यानी आज से ‘कार्यकर्ता संवाद यात्रा’ पर निकल रहे हैं। वे 8 दिनों में चार जिलों में पहुंचेंगे। खास बात ये है कि, इस दौरान आम लोगों से नहीं मिलेंगे बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में मीटिंग करेंगे। मीटिंग के दौरान मीडिया की एंट्री भी नहीं रहेगी।

पार्टी ने ऑफिशियल लेटर जारी कर सख्त हिदायत दी है कि, जिन लोगों को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, वही मीटिंग में आएं। साथ ही ये भी कहा गया है कि, इस मीटिंग में उम्मीदवारी के संबंध में कोई बात नहीं होगी। सभी कार्यकर्ताओं को हरी टोपी और पार्टी का बैज लगाकर आने को कहा गया है। यात्रा की शुरूआत समस्तीपुर से हो रही है।

फर्स्ट फेज की यात्रा 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगी। तेजस्वी 10-11 समस्तीपुर, 12-13 दरभंगा, 14-15 मधुबनी और 16-17 सितंबर को मुजफ्फरपुर और वैशाली में यात्रा पर रहेंगे।

पहले इस यात्रा का नाम कार्यकर्ता आभार यात्राथा, लेकिन बाद में नाम बदलकर कार्यकर्ता संवाद यात्राकर दिया गया

 

फर्स्ट फेज में 5 लोकसभा, सभी पर NDA का कब्जा

तेजस्वी पहले फेज में जिन इलाकों में यात्रा पर निकल रहे हैं। उनमें लोकसभा की 5 सीटें (समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली) आती हैं। पांचों में 2024 में एनडीए के उम्मीदवार की जीत हुई है।

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से राजू यादव, दरभंगा के अलीनगर से मिश्री लाल यादव और गौड़ाबाराम की स्वर्णा सिंह इन तीनों ने वीआईपी पार्टी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीता था, लेकिन बाद में तीनों बीजेपी में चले गए।

तेजस्वी के टारगेट पर 41 विधानसभा

समस्तीपुर की 10, दरभंगा की 10, मधुबनी की 10, मुजफ्फरपुर की 11 यानी कुल 41 विधानसभा तेजस्वी के टारगेट पर हैं, जहां वे प्रत्याशी का चयन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए करेंगे। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करेंगे। एनडीए की ताकत को समझेंगे और अपनी पावर को बढ़ाने के लिए ताकत लगाएंगे।

यात्रा में कौन-कौन शामिल होंगे

तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता संवाद यात्रा में उस इलाके के स्थानीय नेता ही शामिल होंगे। दूसरे क्षेत्र के नेता-कार्यकर्ता नहीं रहेंगे। उनके साथ वहां के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, विधान पार्षद, पूर्व पार्षद, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी आदि ही रहेंगे।

यहां की व्यवस्था जिला अध्यक्ष की होगी, मॉनिटरिंग जिला प्रभारी करेंगे। किसी भी तरह की होर्डिंग, पोस्टर, तोरण द्वार आदि लगाने की पार्टी की तरफ से मनाही है। कोई विधानसभा का टिकट मांगने नहीं आएगा और न ही किसी का नाम रिकमेंड करेगा।

तेजस्वी बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत उम्मीदवार के बारे में और साथ ही संगठन की स्थिति, उसकी कमियों आदि पर फीडबैक लेंगे। बूथ स्तर तक पार्टी मजबूत है कि नहीं इसकी पड़ताल करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!