Report By: Shubham || Date: 18 Sept 2024
पटना के गौरीचक थाना में ट्रेनी dsp सह थाना अध्यक्ष चिंकी कुमारी का तबादला हो गया है | अब उनके स्थान पर 2019 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार को गौरीचक थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है|
इन्होने दिनांक 17 .08 .2024 को संध्या 7 बजे के आस पास अपना पदभार ग्रहण किया | नये थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने अपना पदभार ग्रहण करते ही गौरीचक के जनता से अपील करते हुए कहा की आप लोग गौरीचक थाना के परिवार को सहयोग कीजिये| हम लोग हर समय आप की सेवा की लिए तात्पर्य रहेंगे |
इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की जब भी आप लोगो की कोई भी जरुरत हो आप थाना के मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर सकते है, जरुरत परने आप सीधे हमसे आकर मिल सकते और अपनी शिकायत कर सकते है |
बता दें की इससे पहले मनीष कुमार बाढ़ थाना में अवर निरीक्षक के रूप में कार्यरत थे और उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए पटना के DIG सह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पटना के पुनपुन थाना में इनको पदस्थापित करने का निर्णय किया है |