क्राइमटॉप न्यूज़देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

नवादा में भू माफिया ने 80 घरों में लगाई आग:गांव वाले बोले- कई राउंड फायरिंग की, मारपीट भी हुई, 5 थानों की पुलिस तैनात

Report By: Shubham || Date: 19 Sept 2024

नवादा में बुधवार को भू माफिया ने 80 घरों में आग लगा दी। इसमें कई मवेशी जलकर मरे हैं। गांव वालों का आरोप है कि ‘आगजनी से पहले माफिया ने कई राउंड फायरिंग की। गांव वालों से मारपीट भी की गई है।’

घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है। शाम साढ़े 7 बजे घरों में आग लगाई गई। पुलिस और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

टना के बाद सदर SDO अखिलेश कुमार, SDPO अनोज कुमार, SDPO सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। मुफस्सिल, नगर, बुंदेलखंड सहित 5 थानों की पुलिस गांव में तैनात की गई है।

SDPO सदर- 2 सुनील कुमार ने बताया कि ’20 से 25 घरों में आग लगाई गई है। किसी से मरने की सूचना नहीं है। घटना का मूल कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पूछताछ में जिन लोगों का नाम सामने आया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस दोषियों को नहीं छोड़ेगी।’

गांव पर हमला कर दिया…

गांव वालों का आरोप है कि ‘प्राण बिगहा के नंदू पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने एक साथ बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव पर हमला कर दिया। इसके साथ ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना भी शुरू कर दी। इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी गई।’

जमीन पर कब्जा करना चाहते थे माफिया

गांव वालों ने बताया कि ‘वे लोग कई साल से इस जगह पर रह रहे थे। जमीन बिहार सरकार की है। इस पर भू माफिया की नजर थी। वे कुछ दिनों से जमीन को बेच भी रहे थे। हम लोग इसका विरोध कर रहे थे।’

डीएम ने बताया कि ’10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों के बयान के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कैंप कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

तेजस्वी ने सरकार को घेरा

इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला किया है। नीतीश की सरकार बेफ्रिक है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!