Report by: Shubham || Date: 03 Oct 2024
मुंगेर में बदमाशों ने राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव के सीने में गोली मारी है। पंकज रोज की तरह हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। आनन-फानन में पंकज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देकर बदमाश बाइक से फरार हो गए। वारदात कासिम बाजार थाना इलाके की है।
राजद नेता के पिता ने कहा कि पंकज रोज की तरह सुबह टहलने गया था। नवटोलिया निवासी मिट्टू कुमार और अमन कुमार ने मेरे बेटे पर गोली चला दी। उन्होंने कहा कि दोनों पहले के एक केस के मैनेज करने को लेकर मदद मांग रहे थे। पंकज ने मना कर दिया था, उसके बाद दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
अचानक करने लगे फायरिंग
घायल राजद नेता पंकज यादव ने बताया कि ‘मैं मैदान में टहल रहा था तभी अपराधी आए और मुझ पर फायरिंग करने लगे। मुझे एक गोली लगी और मैं बेहोश हो गया। उसके बाद मुझे नहीं पता क्या हुआ।
पहले दो राउंड हवा में की फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मैं मैदान में कसरत कर रहा था, तभी अचानक एक बाइक पर मिट्ठू कुमार और नमन कुमार आए और गोली चलाने लगा। पहले दो राउंड हवा में फायरिंग की फिर पंकज यादव को को गोली मार कर फरार हो गए।
पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद- डीएसपी
सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुझे पहले सुबह 6:00 बजे सूचना मिली कि राजद के एक नेता को मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान घटना के पीछे दो लोगों का नाम सामने आया है। रुपयों के लेने देने को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है।