Repport by: Shubham || Date: 03 Oct 2024
पटना से करीब 15 किलोमीटर दूर पुनपुन में पुनपुन नदी पर लगने वाला पितृपक्ष मेरा का विधिवत समापन किया गया ||
पितरपक्ष मेला करीब 15 दिनों से चल रहा था इस अवसर पर देश विदेश के क़रीब 2 लाख से ज्यादा लोग इस मेला में सम्मिल्त हुए और अपने पूर्वजों का तर्पण किया ||
इसको लेकर बिहार सरकार की तरफ़ से हर तरह का सुविधा उपलब्ध कराया गया था लेकीन इन सभी के बीच सबसे अहम रोल मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी अमित पटेल का रहा जिन्होंने अपनी सहयोगियों के साथ मिलकर रात दिन मेहनत कर इस इस पितृपक्ष को सफल बनाए ताकि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो ||
आज के समापन कार्यक्रम के अवसर पर फुलवारी के विधायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, पुनपुन के प्रखंड प्रमुख, पुनपुन के मुख्य पारसद के अलावे पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, पुनपुन ब्लॉक के प्रखंड विकाश पदाधिकारी के अलावे तमाम गणमानय लोग उपस्थित रहे ||
इस अवसर पर सभी गणमानय लोगो के अलावे तमाम मीडिया को भी सम्मानित किया गया ||