Repoprt by: Shubham || Date: 04 Oct 2024
बिहार के मुखिया कहते है बेटी बचाओ और बेटी पढाओं, बात तो सही पर किसके भरोसे बेटी को स्कूल भेजा जाय जब विधा मंदिर में ही स्कूल के प्रचार्य ही बन जय रक्षक से भक्षक मामला एक ऐसा ही आया है |
एक निजी स्कूल में एक तीसरी क्लास के छात्रा के साथ छेर छाड़ का मामला सामने आया है आरोपी प्रचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है इसकी पुष्टि मर्सलामी के थाना अध्यक्ष ने की है
बड़ी खबर पटना के पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र की है जहाँ एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर तीसरी क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है।
बता दें की परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।
परिजनों ने बताया कि बच्ची की उम्र करीब 10 वर्ष है। प्ले स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ती है।
गुरुवार को स्कूल से वापस लौटने पर उसने घटना की जानकारी दी। जिसके बाद हमलोग स्कूल पर पहुंचे। इस बीच प्रिंसिपल स्कूल छोड़कर फरार हो गया वहीं, थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है।