Report by: Shubham || Date: 08 Oct 2024
राजधानी पटना में आज फिर एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी चढ़े अपराधियों के भेट अब पटना में मोर्निंग वाक करना हुआ महगा सेहत के चक्कर में जान जाने का खतरा घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हुए फरार पुलिस जाँच में जुटी इस घटना की पुष्टि पटना सिटी sdpo अतुलेश झा ने की है |
आज शुबह तरके फिर पटना सिटी के बजरंग पूरी इलाके में गोलियों की गूंज सुने दी जहाँ शुबह टहलने निकले एक रिटायर्ड सरकारी ऑफिसर की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मृतक की पहचान रिटायर्ड सेक्शन अधिकारी राजीव रतन गुप्ता के रूप में हुई है। मंगलवार को वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकल थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने दौड़ाकर पांच गोली मारी है और फरार हो गए घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके की है।
मृतक के भतीजे सुजीत ने आशंका जताई है कि जमीन विवाद को लेकर ही पड़ोस के एक शख्स ने वारदात को अंजाम दिया है। बजरंगपुरी इलाके में हमारा घर है, हमलोग एक और मकान बनवा रहे थे। पड़ोसी से इसको लेकर विवाद चल रहा था।
रोज की तरह वो मंगलवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। घर से 150 मीटर दूर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद भी राजीव रत्न भागकर बजरंग पुरी मोहल्ले के एक मंदिर के पास पहुंचे हैं और वहीं गिर पड़े।
सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।
इस घटना पर पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद मौके पर FSL टीम को बुलाया गया है और अपनी छानबीन शुरू कर दी गई है। पटना सिटी के SDPO अतुलेश कुमार झा ने घटना का कारण पूछे जाने पर बताया कि लूटपाट का मामला नहीं लग रहा है।
उन्होंने बताया कि मृतक के हाथ में सोने के अंगूठी और कई सामान सुरक्षित है, लूटपाट की नीयत से हत्या नहीं की गई है। पुलिस हत्या के कारणों को तलाशने में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक घटना स्थल से 2 खोखा बरामद किया गया है।