Report By: Shubham || Date: 26 Oct 2024
टीएन मिश्रा मेमोरियल वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आगाज
पटना के मनोज कमलिया स्टेडियम में टीएन मिश्रा मेमोरियल वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन मनेर के जिला पार्षद प्रेम कुमार ने किया। टूर्नामेंट का पहला दिन रोमांच से भरा रहा, जिसमें दो शानदार मैच खेले गए।
मैच: दैनिक जागरण vs आरा
आरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का स्कोर खड़ा किया। धीरज ने 50 और देव ने 35 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। गेंदबाजी में दैनिक जागरण के लव ने 3 और आकाश ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में दैनिक जागरण ने 7 विकेट से जीत हासिल की। डिंपल ने 20 गेंदों में 51 रन और ऋषि ने 10 गेंदों में 35 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। आरा के लिए आर्यन ने 2 विकेट लिए।
दूसरा मैच: खुशी स्पोर्ट्स vs एम फूड्स
दूसरे मैच में खुशी स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। रवि प्रकाश ने 56 और आलोक ने 15 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में एम फूड्स के रफी ने 3, सुजय ने 2 और राजेश चौधरी ने 2 विकेट चटकाए।
एम फूड्स ने 136 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। साकेत ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि रणधीर ने नाबाद 43 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। खुशी स्पोर्ट्स के लिए शम्सी ने 2 विकेट लिए।