Report By: Bipin Kumar || Date: 27 OCT 2024
बड़ी खबर पटना के गौरीचक थाना अन्तेर्गत सोहगी मोर राजकीय राज्य मार्ग 1 से जहाँ उषा मार्टिन स्कूल के पास एक एक तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया | जिसमे बाइक सवार एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, एक महिला बुरी तरह घायल हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है |
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पटना-गौरीचक सड़क को घंटो जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने लोगों को समझा-बूझाकर मामला शांत कराया। और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | वही इस घटना की जानकारी देते हुए DSP सत्यकाम ने बताया कि
घटना करीब 12 बजे की आस पास की है बाइक चालक मनोज कुमार अपने पत्नी समेत एक और महिला के साथ कहीं जा रहे थे इसी दौरान सोहगी मोड़ के नजदीक अचानक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में मनोज कुमार की पत्नी जुली देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जब की पति मनोज कुमार जख्मी हो गये उन्होंने बताया कि सड़क पर उतरे लोगों को समझा-बूझाकर सड़क जाम खत्म कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।