पटना में संदिंग्ध हालत में शव बरामद: परिजन बोले- हत्या हुई पुलिस जाँच में जुटी
पटना में एक ब्यक्ति का शव बरामद
Report By : Bipin kumar || Date 30 Oct 2024 ||patna||
पटना में संदिंग्ध हालत में शव बरामद: परिजन बोले- हत्या हुई पुलिस जाँच में जुटी
खबर पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव, जहाँ बुधवार की ग्रामीणों की सुचना के बाद शुबह
पुलिस ने मन्नु राम नाम के एक शख्स का शव बरामद किया है।
वही परिजनों का आरोप है कि बीती रात गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पहले गला दबाया गया फिर बाद गोली मारकर हत्या कर दी।
ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना के बाद गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुची, पुलिस के मौके पर पहुचते ही स्थानीय लोगो एवं परिजनों के द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस ने सूझ बुझ से कम लेते हुए विरोध कर रहे लोगों को समझाया और मामला को शांत करवाया और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना भेज दिया।घटना की पुष्टि करते हुए गौरीचक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।
थाना अध्यक्ष मनीष कुमार
घटना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
मृतक की पहचान बीबीपुर गावं के निवासी मन्नु राम के रूप में हुई है। आगे परिजनों ने बताया कि अभी दो दिन पहले मन्नू राम दीपावली पर पानीपत से अपने घर गौरीचक पहुंचा था।
वही इस घटना पर मन्नू राम के भतीजे चिंटू कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा में बीच गांव के राजू पासवान के नाबालिग बेटे गोलू कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी थी।
चिंटू का यह मानना है कि इसी के प्रतिशोध में गांव के कुछ लोगों द्वारा मन्नू कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि मन्नू राम मंगलवार की शाम अपने घर से निकले तो वापस नहीं लौटे।
बुधवार की सुबह बीबीपुर गांव के आगे एक खेत में लोगों ने उनके शव को देखा।
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
स्थिति को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।