पटना, 27 नवंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में बिहार ने मेघालय को 8 रन से पराजित किया। बिहार की ओर से कप्तान सकीबुल गनी ने कप्तान पारी खेलते हुए 65 रन बनाये। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में बिहार की यह पहली जीत है।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी पर खेले गए इस मैच में बिहार ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 169 रन बनाये। जवाब में मेघालय की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन की बना सकी। बिहार के सकीबुल गनी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बिहार का अगला मैच 29 नवंबर को हैदराबाद के खिलाफ खेला जायेगा।
टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में सकीबुल गनी के 65 रन की मदद से 7 विकेट पर 169 रन बनाये।
बिहार की ओर से सकीबुल गनी 65 रन, विपिन सौरभ 25 रन,आयुष लोहारुका 23 रन, कुमार रजनीश 21 रन, सचिन कुमार सिंह 20 रन, सरमन निगरोध 2रन, राघवेंद्र प्रताप 8 रन तथा साकिब हुसैन ने 1 रन
मेघालय की ओर से हिमन और स्वरजीत दास ने 2-2 विकेट तथा आकाश कुमार ने 1 विकेट चटकाये जबकि 1 खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।
170 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मेघालय की टीम जीत के लक्ष्य के करीब पहुंच कर हार गई।
मेघालय की ओर से बोनचांग संगमा ने 12 रन, अर्पित सुभाष ने 65 रन,वरवह ने 18 रन ,लैरी ने 12 रन, स्वराजीत दास ने नाबाद 23 रन, आकाश कुमार ने 12 रन और डब्ल्यू नौंगखलवा ने 11 रन बनाये।
बिहार की ओर से सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह और आमोद यादव ने 2-2 विकेट और नवाज खान ने 1 विकेट चटकाये जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।