फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या
फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या
Report by : Bipin kumar || Date 02 Dec 2024 ||
पटना के फतुहा में एक युवक की गोली मारी घटना स्थल पर ही मौत हत्या के बाद इलाके में फैली सनसनी मृतक के साले के साथ हुआ था विवाद सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और जाँच में जुटी एक हिरासत में आगे की करवाई जारी घटना की पुष्टि फतुहा SDPO-1 निखिल कुमार ने की है
खबर पटना के फतुहा से जहाँ देर रात अपराधियों ने एक ब्यक्ति को गोली मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी सुचना मिलते ही फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर postmatam के लिए भेज आगे की जाँच में जुट गये | घटना पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव कॉलोनी की बताई जा रही है, जहाँ रविवार की देर रात अपराधियों ने रवि यादव नामक की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और एक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही हैआगे इस घटना पर पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में परिजनों से बातचित करने पर बताया गया कि मृतक के साले प्रिंस के साथ शनिवार की रात में सोनारू के कुछ लड़कों ने मारपीट किया था। और इसी क्रम में मृतक उन लोगों के घर पर आवेश में गए थे।हालांकि वो लड़के घर पर नहीं मिले तो ये अपने घर वापस लौट आए। रविवार की रात उनके घर के बाहर उन्हीं लड़कों ने रवि को गोली मार मौके से फरार हो गए।दरअसल, फतुहा थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव कॉलोनी में रविवार की रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। कोऑपरेटिव कॉलोनी निवासी मनजीत कुमार उर्फ रवि यादव अपने घर के पास दोस्तों के साथ बैठे हुए थे।तभी कुछ अपराधी घर पर आए और रवि कुमार को चलाने शुरू कर दी ,गोली चलते रवि यादव भागने लगे कुछ दूर पैदल भागने पर वह गिर गए। रवि के गिरते ही अपराधी मौके से फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकला। गोली की आवाज सुनते ही परिजन बहार निकले और घायल रवि को आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया इसके बाद उनके परिजनों का चीत्कार शुरू हो गया जिसे देख आस पास के लोगों का माहौल गम्हीन हो गयाघटना को सुचना मिलते ही फतुहा SDPO-1 निखिल कुमार और थाना अध्यक्ष रूपक कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुचेपुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर अपराधियों की पहचान करते हुए छापेमारी में जुट गई है।
क्या बोली पुलिस
SDPO-1 निखिल कुमार ने बताया कि कोऑपरेटिव कॉलोनी में रवि यादव की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली,तो हम लोग पुलिस टीम के साथ फतुहा अस्पताल पहुंचे।