पटना के परसा थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट तीन महिलाएं झुलसी एक ही हालत गंभीर
पटना के परसा थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट तीन महिलाएं झुलसी एक ही हालत गंभीर
Report By : BIPIN KUMAR || Date : 02 Dec 2024 ||
पटना के परसा थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट तीन महिलाएं झुलसी एक ही हालत गंभीर जबकि दो मामूली रूप से घायल तीनों को इलाज हेतु पटना PMCH रेफर घटना की पुष्टि परसा थाना अध्यक्ष मेनका रानी द्वारा की गयी है
इस समय की बड़ी खबर पटना के परसा थाना क्षेत्र के पुनपुन से जहाँ एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने की मामला प्रकाश में आया है, इस ट्रांसफर ब्लास्ट में तीन महिलायों की झुलसकी जाने की खबर सामने आ रही है| जिसमे एक की हालत गंभीर है जबकि दो मामूली रूप से घायल बताई जा रही है तीनो को पहले तुरंत पास के ही प्रथिमिक उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद पटना के pmch रेफर कर दिया गया जहाँ तीनों का इलाज चल रहा है घटना पटना के परसा बाजार स्थित बागपुर गांव की बताई जा रही हैजहाँ सोमवार को तीनों महिलाये ठण्ड के कारण धुप ताप रही थी की अचानक पास में लगे ट्रांसफर ब्लास्ट हो गया इसकी चपेट में आने से यशोदा देवी, सरिता देवी और अमिता कुमारी झुलस गयीं जैसे ही घटना की सूचना परसा बाज़ार थाना को मिली तुरंत थाने की टीम ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और तीनों घायल महिलाये को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है।घटना की पुष्टि करते हुए
परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने से तीनों महिलाएं घायल हो गयी थी वही इस घटना पर वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि
परसा बाजार थाना क्षेत्र के बागपुर गांव में सोमवार को तीनों महिलाएं ट्रांसफार्मर के नीचे धूप में बैठी हुई थी। इसी दौरान अचानक बिजली का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया और तीनों महिलाएं इसकी चपेट आ गयी और बुरी तरह से झुलस गई। परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि तीनों एक ही गांव की रहने वाली है पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है की तीनों आपस में माँ बेटी और नतिनी लगती है