E-Paperhttps://newserahindi.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमदेशबिहारलोकल न्यूज़

पटना में ट्रांसफर ब्लास्ट में घायल महिला की मौत

पटना में ट्रांसफर ब्लास्ट में घायल महिला की मौत

Report by : Bipin kumar || Date : 3 Dec 2024 ||

पटना में ट्रांसफॉर्मर फटने से घायल महिला की मौत, बेटी-नतिनी झुलसीं, प्रत्यक्षदर्शी बोला- धमाके के साथ हुआ था ब्लास्ट देखते ही देखते महिला आग के लपेटे आ गयी और धू धू कर जलने लगी इलाज हेतु पटना के PMCH अस्पताल भेजा गया जहाँ इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय महिला यसोदा देवी की मौत जब की नतनी और बेटी जिन्दगी और मौत से जूझ रही है | घटना की पुष्टि परसा थाना अध्यक्ष मेनका रानी द्वारा की गयी है

पटना के परसा बाजार के पुनपुन के टेंपू स्टैंड के पास लगा ट्रांसफॉर्मर सोमवार की सुबह तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया था । हादसे में एक ही परिवार की मां, बेटी और नतिनी आग की चपेट में आ गयी और झुलस गईं। इसमें मां की माैत हाे गई। बेटी की हालत चिंताजनक बनी हुई है जो इलाज के लिए PMCH में भर्ती है। इस दुर्घटना के बाद पास के स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर हगामा शुरू कर दिया|

साथ ही भाकपा माले ने पीड़ितों काे 5 लाख रुपए मुआवजा, निःशुल्क इलाज के साथ साथ बिजली विभाग के अधिकारियों पर कानून कार्रवाई की मांग करने लगे  दरअसल, बकपुरा गांव निवासी मुन्ना राम की पत्नी सरिता देवी (48) अपनी मां यशोदा देवी (73) और बेटी हिमांशु कुमारी (10) के साथ बैठ धुप ताप रही थी । इसी दौरान अचानक ट्रांसफॉर्मर से धुआं उठना शुरू हो गया और ब्लास्ट हो गया। इसमें तीनों झुलस गईं। दुर्घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत पुनपुन पीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया।

आगे इस घटना पर मौजूद लोगों ने बताया कि शुबह करीब 9 बजे का वक्त हो रहा था। मुन्ना राम की सास, पत्नी ओर बेटी अपने घर जा रही थी। एकाएक ट्रांसफॉर्मर में धमाका हुआ। लोगों में भगदड़ मच गई और देखा कि आग की लपटों में यशोदा देवी घिर गई हैं। कोई पानी ताे काेई बालू डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहा था। चीख-पुकार मच गई।

आग की चपेट में आए लोग राहत के लिए जहां-तहां भाग रहे थे। तब तक स्थानीय लोग जुटे और ऑटो कर पीएचसी पुनपुन ले गए। उसके बाद प्राथमिक इलाज कर पीएमसीएच भेजा गया। वहां यशोदा देवी की माैत हाे गई और सरिता देवी की हालत गंभीर बनी है। सरिता करीब 70 प्रतिशत जली हुई हैं। जबकि हिंमाशु कुमारी खतरे से बाहर है।’

परसा थाना अध्यक्ष मेनका रानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!