kaimur NewsNews Eraक्राइमटॉप न्यूज़

गुप्ताधाम मंदिर से चुराई गईं बेशकीमती मूर्तियाँ बरामद 4 गिरफ्तार ! यह कैसा कांड ? प्राचीन मूर्तियां को बेच रहे तस्कर

गुप्ताधाम मंदिर से चुराई गईं बेशकीमती मूर्तियाँ बरामद 4 गिरफ्तार ! यह कैसा कांड ? प्राचीन मूर्तियां को बेच रहे तस्कर

सासाराम अनुमंडल के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गुप्ताधाम मंदिर से 12 अप्रैल को चुराई गई पीतल जैसी चार दुर्लभ मूर्तियों की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने चार शातिर चोरों को धर-दबोचते हुए चोरी की गई मूर्तियाँ भी बरामद कर ली हैं।

प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने दी जानकारी

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सासाराम-1 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था, जिसके माध्यम से चोरी का सफलतापूर्वक उद्भेदन हुआ।

बेशकीमती हैं मूर्तिया

बता दें की चोरी गए तमाम मूर्तियां बेशकीमती हैं। प्राचीन पीले धातु की काली, लक्ष्मी, दुर्गा तथा पंचमुखी गणेश जी की मूर्ति है। इस संबंध में सासाराम सदर के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया तथा जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करते हुए मूर्ति बरामद कर ली गईं और मूर्ति चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी और तलाश जारी

गिरफ्तार आरोपियों में चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गाँव निवासी ज्वाला पासवान और काजू शर्मा के अलावा तेलारी गाँव के रहने वाले चंदन कुमार उर्फ नंदलाल तथा छोटेलाल कुमार शामिल हैं। वहीं, इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश अब भी जारी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुजारी का शक निकला सही

बताया जाता है कि शनिवार की रात चोरों ने कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ता धाम मंदिर से चार प्राचीन मूर्तियों को चुरा लिया था और चेनारी के तेलारी स्थित दो शख्स को बेच दिया गया था। मंदिर के पुजारी ने इस मामले में चेनारी थाना में मुकदमा दर्ज कराया और आसपास के ही तीन लोगों पर शक भी जाहिर किया था । उनका शक सही निकला ।

  1. मूर्तियां चुरा कर बेच दिया

उगहनी के ज्वाला पासवान एवं काजू शर्मा नामक युवको को पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ की तो इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार किया । इन्होंने साथ में रवि कुमार नामक एक अन्य युवक की भी संलिप्तता बताई । इन लोगों ने बताया कि तेलारी के नंदलाल सेठ तथा छोटेलाल कुमार से चारों मूर्तियां बेची गईं हैं ।पुलिस ने नंदलाल सेठ तथा छोटेलाल के यहां छापामारी कर चारों प्राचीन मूर्तियां बरामद कर लीं हैं

सुरक्षा पर सवाल खड़े

बता दें कि गुप्ता धाम काफी प्राचीन शिवालय है और इसके प्रति यहां के लोगों की अगाध श्रद्धा है। लेकिन जिस प्रकार से चोरों की नजर यहां के प्राचीन मूर्तियों पर है, ऐसे में इस शिवालय के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोग भी काफी चिंतित हैं।

पुलिस टीम को मिली सराहना

एसडीपीओ ने छापामारी टीम की सराहना करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में चेनारी थाना प्रभारी रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, मनिता कुमारी, दीपू कुमार सिंह और उगहनी ओपी प्रभारी राजेश कुमार की अहम भूमिका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!