breking NewsNews Erapatna NewsUncategorizedदेशपटना न्यूज़बिहारबिहार न्यूज़

WJAI की राष्ट्रीय बैठक में बड़ा बदलाव: बिहार कमिटी भंग

Web Jurnilam News

WJAI की राष्ट्रीय बैठक में बड़ा बदलाव: बिहार कमिटी भंग

देश में वेब पत्रकारिता के मानकों को स्थापित करने और पत्रकारों को संगठित मंच देने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहे वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को राजधानी पटना स्थित होटल अंब्रेला में संपन्न हुई। यह बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुई क्योंकि इसमें न केवल संगठन की अब तक की उपलब्धियों पर चर्चा हुई, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने वाले महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल और महासचिव डॉ अमित रंजन के नेतृत्व में कई निर्णय सर्वसम्मति से पारित हुए, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बिहार राज्य इकाई और उसके अंतर्गत सभी जिला इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग करने का रहा।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: दिशा, संवाद और संकल्प

बैठक की अध्यक्षता करते राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने की, जबकि संचालन का दायित्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन ने संभाला। बैठक की शुरुआत में महासचिव द्वारा पिछले कार्यकारिणी बैठक के सभी प्रस्तावों की पुष्टि की गई और उसके कार्यान्वयन की स्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद उन्होंने संगठन की अब तक की उपलब्धियों, सरकार से हुए संवाद और मीडिया नीति के तहत मिली मान्यताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेब मीडिया को एक सम्मानित और विधिवत मान्यता प्राप्त मीडिया फॉर्मेट के रूप में स्थापित करने की दिशा में WJAI निरंतर कार्य कर रहा है।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजेश कुमा ने वर्ष 2024-25 के साथ-साथ चालू वित्तीय वर्ष की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सराहा और सर्वसम्मति से पारित किया गया।


बिहार कमिटी भंग, नए सिरे से पुनर्गठन की शुरुआत

बैठक के दौरान यह महसूस किया गया कि बिहार राज्य इकाई और उसकी जिला इकाइयां संगठन की मूल भावना और दिशा से भटक रही हैं। इसलिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से बिहार की पूरी राज्य इकाई और जिला इकाइयों को भंग करने का निर्णय लिया। यह एक बड़ा लेकिन आवश्यक कदम था जिसे संगठन की कार्यदिशा को दुरुस्त रखने के लिए उठाया गया।

बैठक में उपस्थित WJAI के सदस्य एवं अधिकारी 

नए सिरे से संगठन के विस्तार और पुनर्गठन की प्रक्रिया को संचालित करने हेतु बिहार के लिए संयोजक के रूप में मनोकामना सिंह, सह संयोजक के रूप में नमन मिश्रा और समन्वयक के रूप में राजू नारायण पाठक की नियुक्ति की गई।

बिहार प्रभारी के रूप में मधुप मणि पिक्कू

इसके अतिरिक्त बिहार प्रभारी के रूप में मधुप मणि पिक्कू को नियुक्त किया गया जो इस पुनर्गठन प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और राष्ट्रीय नेतृत्व को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट देंगे।


सदस्यता अभियान और संगठन विस्तार का खाका तैयार

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। पुराने कार्यकर्ताओं से भी संवाद स्थापित करते हुए संगठन को नए स्वरूप में खड़ा किया जाएगा। बिहार के अलावा उन राज्यों में भी, जहां अब तक इकाई का गठन नहीं हो पाया है, शीघ्र ही कमेटी गठन की रणनीति पर अमल किया जाएगा।

इस उद्देश्य से विभिन्न राज्यों में समन्वय स्थापित करने के लिए जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया, ताकि संगठन का विस्तार एक सुव्यवस्थित ढांचे के अनुसार हो।


स्थापना दिवस समारोह की घोषणा, दिल्ली कार्यक्रम को स्वीकृति

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह भी घोषणा की गई कि WJAI का स्थापना दिवस समारोह दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाएगा। यह समारोह संगठन के कार्यों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का परिचायक होगा।

इसके अतिरिक्त, दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा जुलाई-अगस्त में प्रस्तावित एक विशेष कार्यक्रम को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। यह कार्यक्रम वेब पत्रकारिता में नवाचार और सशक्त संवाद पर केंद्रित रहेगा।


राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनाव जल्द, प्रक्रिया की घोषणा अगली बैठक में

बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि वर्ष 2025 के भीतर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया और तिथियों की औपचारिक घोषणा अगली कार्यकारिणी बैठक में की जाएगी। चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए एक स्वतंत्र चुनाव प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।


स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पत्रकारिता को लेकर संगठन की प्रतिबद्धता

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा:

“हमें यह गर्व है कि WJAI देश की सबसे बड़ी स्वनियामक वेब मीडिया संस्था है जिसे भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। हम वेब पत्रकारिता को सम्मान और अधिकार दिलाने की दिशा में हर आवश्यक कदम उठा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि पत्रकारिता सिर्फ खबर देने तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायी, पारदर्शी और जनसरोकारों से जुड़ी हो।”

उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने व्यवहार, खबरों की प्रस्तुति और कार्यशैली में संगठन के उसूलों का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि “WJAI केवल संगठन नहीं, बल्कि एक मिशन है – पत्रकारिता को शुचिता, सच्चाई और सामाजिक दायित्व के साथ जोड़ने का।”


‘हम बढ़ रहे अपने लक्ष्य की ओर’: डॉ अमित रंजन

डॉ अमित रंजन, जिन्होंने महासचिव के रूप में संगठन की रीति-नीति और दिशा तय करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है, उन्होंने कहा:

“हमने वेब मीडिया की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण पहल की हैं। हमें यह खुशी है कि सरकार हमारी बातों को सुन रही है और समय-समय पर MIB द्वारा जारी दिशानिर्देशों में हमारी सिफारिशों को शामिल किया गया है।”

उन्होंने सभी सदस्यों को WJAI के डूज एंड डोंट्स, मीडिया एथिक्स और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन किसी भी ऐसी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा जिससे पत्रकारिता की गरिमा और निष्पक्षता पर आंच आए।

बैठक में शामिल राष्ट्रीय पदाधिकारीगण और प्रतिनिधि

इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के शीर्ष राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख नाम निम्नलिखित हैं:

  • डॉ लीना (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)

  • चंदन कुमार (राष्ट्रीय सचिव)

  • मधुप मणि पीकू (राष्ट्रीय सचिव)

  • विवेक कुमार यादव (राष्ट्रीय सचिव)

  • मंजेश कुमार (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष)

  • मिथिलेश मिश्रा (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव)

  • नलिनी भारद्वाज (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव)

  • अकबर इमाम (राष्ट्रीय कार्यालय सचिव)

  • राम बालक राय (राष्ट्रीय सह कार्यालय सचिव)

  • मनोकामना सिंह (राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष)

  • राजू नारायण पाठक (समन्वयक, बिहार)

  • विजय कुमार सिन्हा, गणपत आर्यन, आदित्य झा, बालकृष्ण, शुभम समेत अनेक सदस्यगण।

इन सभी ने संगठन के निर्णयों का समर्थन करते हुए बिहार पुनर्गठन अभियान में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया।


पत्रकारिता का नया अध्याय

इस बैठक के माध्यम से WJAI ने वेब पत्रकारिता को एक सशक्त, संगठित और उद्देश्यपरक दिशा देने की अपनी प्रतिबद्धता फिर दोहराई है। पत्रकारिता सिर्फ खबर देने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक आंदोलन है जिसमें निष्पक्षता, पारदर्शिता और जनहित सर्वोपरि है।

बिहार कमिटी को भंग करना एक कठिन लेकिन दूरदर्शी निर्णय रहा। अब देखना यह है कि पुनर्गठन के बाद WJAI बिहार में कैसे एक नई, सशक्त और जिम्मेदार टीम के साथ वेब पत्रकारिता की नींव को और मजबूत करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!